बिहार में बाहुबली के खिलाफ हत्या का केस मुंबई में बंधक कांड यूपी में हमला… देखिए आज की बड़ी खबरें
बिहार में बाहुबली के खिलाफ हत्या का केस मुंबई में बंधक कांड यूपी में हमला… देखिए आज की बड़ी खबरें
बिहार के बाढ़ इलाके में दुलारचंद यादव की हत्या के बाद हिंसा भड़क उठी, जिसमें बाहुबली नेता अनंत सिंह के समर्थकों पर पथराव का आरोप लगा. पुलिस ने अनंत सिंह समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया. इस घटना ने बिहार के चुनावी माहौल को गर्मा दिया, विपक्षी दलों ने सरकार पर तीखे हमले किए. कर्नाटक में बीजेपी नेता बीजू गौड़ा पाटिल के बेटे पर टोलकर्मियों से मारपीट का आरोप लगा, जिससे राजनीतिक विवाद उत्पन्न हो गया. उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव सिंह गोंड के काफिले पर हमले की खबर से हड़कंप मच गया. मुंबई में रोहित आर्य ने 17 बच्चों को बंधक बना लिया, जिन्हें पुलिस ने ऑपरेशन के दौरान मार गिराया और सभी बंधकों को सुरक्षित बचाया. रोहित ने राज्य सरकार से 2 करोड़ रुपये की देनदारी न मिलने के कारण बच्चों को अगवा किया था. पुलिस ने तीन एफआईआर दर्ज की और चुनाव आयोग ने रिपोर्ट मांगी. बिहार में आरजेडी और कांग्रेस के बीच प्रचार को लेकर विवाद हुआ, जबकि पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने टीएमसी नेता पर बूथ अधिकारी को धमकाने का आरोप लगाया.