मोकामा से जीते अनंत सिंह जेल से कैसे लेंगे विधायक की शपथ दूसरी बार उनके साथ

बिहार के अनंत सिंह का केस वाकई कौतुहल भरा है. वो बिहार विधानसभा के चुनाव के दौरान जनसुराज पार्टी के एक नेता दुलारचंद्र यादव की हत्या के आरोप में जेल में भेज दिए गए. तब से वह जेल में ही हैं. चुनाव वहीं रहते हुए जीता. अब शपथ कैसे लेंगे.

मोकामा से जीते अनंत सिंह जेल से कैसे लेंगे विधायक की शपथ दूसरी बार उनके साथ