तंबाकू से परेशान किसान करने लगे इस औषधीय पौधे की खेती बढ़ गई आमदनी
समस्तीपुर के मुरगा गांव के आदेश्वर झा ने तंबाकू की खेती छोड़ मेडिसिनल प्लांट की खेती शुरू की. उनका कहना है कि यदि एक बीघा जमीन में वैज्ञानिक तरीके से चिया सीड की खेती की जाए, तो 5 से 6 लाख रुपये तक का उत्पादन संभव है.