पद छोड़ो अदालत जाओ जब संसद में नीतीश कुमार ने सत्ता को आईना दिखाया 28 साल बाद भी प्रासंगिक है संसद का संबोधन

Nitish Kumar News Bihar Politics: भारतीय राजनीति में बहुत कम भाषण ऐसे होते हैं जो समय की कसौटी पर खरे उतरते हैं. 30 अप्रैल 1997 को लोकसभा में दिया गया नीतीश कुमार का भाषण भी उन्हीं में से एक है. सत्ता, नैतिकता और लोकतांत्रिक जवाबदेही पर दिए गए उनके शब्द आज 28 साल बाद फिर इसलिए गूंज रहे हैं, क्योंकि राजनीति बदली है, कुछ चेहरे पहले से हैं तो कुछ चेहरे बदले भी हैं-लेकिन सवाल आज भी वही हैं.

पद छोड़ो अदालत जाओ जब संसद में नीतीश कुमार ने सत्ता को आईना दिखाया 28 साल बाद भी प्रासंगिक है संसद का संबोधन