के कविता का दावा- कुछ खास लोगों से घिर चुके हैं केसीआर
तेलंगाना की बीआरएस पार्टी के भीतर उत्तराधिकारी का जंग चल रहा है. पार्टी के संस्थापक के. चंद्रशेखर राव ने अनुशासनहीनता के आरोप में अपनी बेटी के. कविता को पार्टी से निकाल दिया है. के. कविता का अगला कदम क्या होगा अभी तक उन्होंने इसको लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. इस बीच के कविता ने न्यूज18 इंडिया से विशेष बातचीत में कहा कि उन्होंने अपने पिता को एक पत्र लिखा था. उनके पिता को कुछ खास लोगों ने घेर लिया है. उनका अपना निजी स्वार्थ है. इस कारण आज पार्टी के भीतर ऐसी नौबत आई है.
