नीट पर फिर बवाल! सिलेबस के बाहर से पूछ लिया सवाल 2 हफ्तों में देना होगा जवाब

NEET UG 2024 Paper Leak: नीट यूजी पेपर लीक मामला लगातार चर्चा में है. एनटीए सवालों के घेरे में है और परीक्षार्थी अपने मार्क्स और रैंक में बड़े अंतर को लेकर परेशान हैं. इसी बीच एक परीक्षार्थी ने नीट यूजी प्रश्न पत्र में आउट ऑफ सिलेबस सवाल पूछे जाने के संबंध में याचिका दायर की है.

नीट पर फिर बवाल! सिलेबस के बाहर से पूछ लिया सवाल 2 हफ्तों में देना होगा जवाब
नई दिल्ली (NEET UG 2024 Paper Leak). नीट यूजी पेपर लीक विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. एक ही परीक्षा केंद्र के कई स्टूडेंट्स को एक जैसे नंबर देने के बाद से एनटीए चर्चा में है. 05 मई को नीट यूजी परीक्षा के दौरान कई सेंटर्स से पेपर लीक होने की खबर भी आई थी. हाल ही में नीट यूजी 2024 पर 2 और आरोप लगाए गए हैं (NEET UG Controversy). दिल्ली हाईकोर्ट ने NTA से इन सवालों पर जवाब मांगा है. बता दें कि एक परीक्षार्थी ने नीट यूजी 2024 परीक्षा में सिलेबस से बाहर का सवाल पूछे जाने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही एक और याचिका दायर की गई है, जिसमें नीट यूजी आंसर की में एक अन्य सवाल का जवाब भी गलत बताया गया है. एनटीए पहले से ही विवादों में है (NEET UG Paper Leak Controversy 2024). ऐसे में अब देखना यह होगा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी दो हफ्तों में इन आरोपों पर क्या प्रतिक्रिया देती है. NEET UG Controversy: नीट यूजी में किस सवाल पर हुआ विवाद? नीट यूजी परीक्षा में शामिल हुए एक उम्मीदवार ने अदालत में याचिका दायर करके ‘सिलेबस से बाहर’ के सवाल पूछे जाने का आरोप लगाया है. साथ ही याचिकाकर्ता ने मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम 2024 में गलतियां होने का आरोप भी लगाया है. इस परीक्षार्थी का कहना है कि वह नीट यूजी 2024 में सफल हो गया है लेकिन धांधली की वजह से उसकी रैंक पीछे हो गई है. उसने बताया कि ‘रेडियोएक्टिविटी’ पर पूछा गया फिजिक्स का सवाल सिलेबस में नहीं था और एक अन्य सवाल में गलत जवाब को सही माना गया था. यह भी पढे़ं- भारत में हैं 1113 यूनिवर्सिटी, 40 हजार से ज्यादा कॉलेज, नकली को कैसे पहचानें? नीट में Manifest Error क्या है? इस याचिकाकर्ता ने एक अन्य सवाल के संबंध में ‘Manifest Error’ का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि NTA ने एक प्रश्न के लिए ‘गलत विकल्प’ को सही उत्तर घोषित किया है. इससे उसके मार्क्स कम हुए हैं और रैंक पर फर्क पड़ा है. बता दें कि मैनिफेस्ट एरर का मतलब होता है, किसी गलत चीज को सही ठहराना. परीक्षा के संबंध में इसका इस्तेमाल तब किया जाता है, जब किसी गलत जवाब को सही ठहरा दिया जाता है. दिल्ली हाईकोर्ट ने इस संबंध में एनटीए से दो हफ्तों में जवाब मांगा है. यह भी पढ़ें- क्या सीयूईटी यूजी रिजल्ट आज जारी होगा? सिर्फ यहां देखें लेटेस्ट अपडेट्स Tags: NEET, Neet exam, Paper LeakFIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 15:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed