Jalandhar Woman Police Accident: आखिर किसकी गलती स्कूटी वाले की या कार वाले की

जलंधर. ट्रैफिक पुलिस की नाकाबंदी के दौरान महिला कर्मचारी जब एक्टिवा सवार को रोकने के लिए रोड पर गई तो पीछे से आ रही कर से टकरा गई. हादसे के बाद कर चालक खुद महिला कर्मचारी को इलाज के लिए अस्पताल भी लेकर गया, लेकिन पुलिस ने फिर भी कर चालक पर कार्रवाई करते हुए उसकी कार को जब्त कर लिया है. इसके बाद कर चालक ने पुलिस धक्केशाही करने का आरोप लगाया है. लुधियाना से किसी काम के लिए मॉडल टाउन आए कार चालक दविंदर सिंह ने ट्रैफिक पुलिस को टक्कर मारने का आरोप लगाया है. दविंदर ने बताया कि वह बुधवार शाम 6.30 बजे के करीब मॉडल टाउन मार्केट के पास से गुजर रहा था. तभी ट्रैफिक पुलिस मुलाजिम सिमरनजीत कौर उनकी कार से टकरा गई. वह एक्टिवा सवार को रोक रही थी. उनका ध्यान हटने से हादसा हुआ. दविंदर ने आरोप लगाया कि उसपर महिला कर्मचारी का इलाज करवाने के लिए दबाव बनाया गया जबकि उसकी कोई गलती भी नहीं थी. हादसे के बाद वह महिला कर्मी को केजीएम बोन अस्पताल ले गए. वहां ओपीडी की 700 रुपए की पर्ची कटवाई फिर 1000 रुपए एक्सरे के लिए भी दिए. दविंदर ने आरोप लगाया कि उससे महिला कर्मी ने 60 हजार भी मांगे. उन्होंने खुद को बेकसूर साबित करने के लिए घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी की फुटेज भी निकलवाई. पुलिस ने फिलहाल चालक दविंदर की कार जब्त कर ली है.

Jalandhar Woman Police Accident: आखिर किसकी गलती स्कूटी वाले की या कार वाले की