हरियाणवी में एक और सिंगर पर फायरिंग कलाकार बरोदा पर पिस्टल से धांय-धांय
हरियाणा में सिंगर मीता बरोदा पर जानलेवा हमला हुआ. मंजीत ने फायरिंग की, लेकिन मीता ने पिस्टल छीन ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. मंजीत ने राजनीतिक द्वेष भावना से हमला किया.
