VIDEO: LoC पर उतरा रोबोटिक खच्चर इंडियन आर्मी के हाई-टेक सिपाही को देखकर ही कांपे दुश्मन
VIDEO: LoC पर उतरा रोबोटिक खच्चर इंडियन आर्मी के हाई-टेक सिपाही को देखकर ही कांपे दुश्मन
LoC के सुंदरबनी सेक्टर में भारतीय सेना ने हाई-टेक रोबोटिक खच्चर यानी Multi-Utility Legged Equipment (MULE) तैनात कर दिया है. यह मशीन पैरों वाले सैनिक की तरह दुर्गम पहाड़ी रास्तों पर आसानी से गश्त कर सकती है. MULE दुश्मन की हर हलचल पर नजर रखेगा, हथियार और जरूरी सामान ले जाएगा और मुश्किल मौसम में भी ड्यूटी निभाएगा. इसकी तैनाती से भारतीय सेना की बॉर्डर सिक्योरिटी और मजबूत हो गई है. पहाड़ी इलाकों में जहां इंसानों के लिए बोझ उठाना और तेजी से मूव करना चुनौती होती है, वहां यह रोबोटिक साथी बिना थके काम करेगा. सेना के लिए यह न सिर्फ लॉजिस्टिक सपोर्ट है, बल्कि एक तकनीकी क्रांति भी है जो दुश्मन के मंसूबों को शुरू में ही नाकाम कर देगी. LoC पर MULE की मौजूदगी से अब हर घुसपैठ की कोशिश पल भर में नाकाम होगी और भारत की सीमाएं और भी सुरक्षित होंगी.