मोरबी ब्रिज हादसाः घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे PM नरेंद्र मोदी मदद का दिया पूरा भरोसा देखें वीडियो

Morbi Bridge accident: गुजरात के मोरबी ब्रिज हादसे में 135 लोगों की मौत से प्रभावित परिवारों में शोक छाया हुआ है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मोरबी पहुंच गए हैं. यहां मोदी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना. वह काफी देर तक घायलों और उनके परिजनों से मुलाकात करते रहे. उन्होंने सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और पूरी मदद का भरोसा दिया.

मोरबी ब्रिज हादसाः घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे PM नरेंद्र मोदी मदद का दिया पूरा भरोसा देखें वीडियो
अहमदाबाद. गुजरात के मोरबी ब्रिज हादसे में अब तक 135 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हादसे से प्रभावित परिवारों में मातम पसरा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मोरबी पहुंच गए हैं. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना. वह काफी देर तक घायलों और उनके परिजनों से मुलाकात करते रहे. उन्होंने सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. इसके साथ ही घायलों और इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को सरकार की ओर से पूरी मदद किए जाने का आश्वासन दिया. एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोरबी पुल घटना स्थल पर पहुंचने का कार्यक्रम सामने आया था. इसी के तहत पीएम मोदी ने मौके का निरीक्षण किया. इसके बाद वह स्थानीय अस्पताल पहुंचे जहां पर मोरबी ब्रिज हादसे के घायलों का इलाज किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक एक कर सभी घायलों से उनका हालचाल जाना. इस दौरान उन्हें मदद का पूरा भरोसा दिया और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. #WATCH | PM Modi meets the injured in the #MorbiBridgeCollapse incident that happened on October 30 (Source: DD) pic.twitter.com/26tXlAvnmJ — ANI (@ANI) November 1, 2022 हादसे के बाद मदद करने वालों से भी मिले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल के साथ मोरबी में घटनास्थल का दौरा किया. पीएम मोदी ने यहां उन लोगों से भी मुलाकात की, जिन्होंने पुल टूटने के कारण मच्छू नदी में गिरे लोगों को बचाने में मदद की थी. प्रधानमंत्री इसके बाद मोरबी सिविल अस्पताल पहुंचे और यहां घायलों का हालचाल जाना. प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद एसपी ऑफिस पहुंचे. इसके बाद वह उन 26 परिवारों से भी मुलाकात कर रहे हैं, जिन्होंने इस हादसे में अपने परिजनों को खो दिया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gujarat news, Morbi Bridge, Narendra modiFIRST PUBLISHED : November 01, 2022, 19:16 IST