कार के डिवाइडर से टकराने से बेंगलुरू के 3 पुलिसकर्मियों की मौत ड्रग तस्कर की तलाश में गए थे आंध्र प्रदेश

जब ये हादसा हुए उस समय बेंगलुरू के कुछ पुलिसकर्मी पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के चित्तूर में एक ड्रग तस्कर की तलाश में जा रहे थे.

कार के डिवाइडर से टकराने से बेंगलुरू के 3 पुलिसकर्मियों की मौत ड्रग तस्कर की तलाश में गए थे आंध्र प्रदेश
हाइलाइट्सकार के डिवाइडर से टकराने से बेंगलुरू के 3 पुलिसकर्मियों की मौत ड्रग तस्कर की तलाश में गए थे आंध्र प्रदेश पुलिसकर्मी बेंगलुरू के शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में तैनात थे हैदराबाद. रविवार तड़के पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के चित्तूर के पास एक सड़क दुर्घटना में बेंगलुरू के तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और चार घायल हो गए. ये सभी पुलिसकर्मी आंध्र प्रदेश में एक ड्रग तस्कर की तलाश में गए थे. कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि ये पुलिसकर्मी बेंगलुरू के शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में तैनात थे. एनडीटीवी डॉटकॉम की एक खबर के मुताबिक कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र के करीबी सूत्रों के मुताबिक चित्तूर में ये सभी पुलिसकर्मी एक ड्रग तस्कर की तलाश में जा रहे थे, तभी उनकी कार सड़क के डिवाइडर से जा टकराई. इसके कारण 3 पुलिसवालों की मौत हो गई और 4 गंभीर रूप से घायल हो गए. कर्नाटक: सड़क हादसे में आग लगने से 7 लोगों की जलकर मौत, PM मोदी ने जताया शोक कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने बताया कि कर्नाटक से पुलिस की एक टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि शवों और घायलों को बेंगलुरू लाने की व्यवस्था की गई है. बहरहाल इस बारे में अभी कोई सूचना नहीं मिली है कि पुलिस की गाड़ी किस कारण से दुर्घटना का शिकार हुई. इसके पीछे चालक की कोई मानवीय भूल थी या फिर गाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण वह डिवाइडर से टकरा गई. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Andhra Pradesh, Karnataka, PoliceFIRST PUBLISHED : July 24, 2022, 12:28 IST