अमेरिका में रहने वाले भारतवंशियों के लिए बड़ी मुसीबत ट्रंप के खतरनाक मंसूबे

USA Birthright Citizenship: भारतीय मूल के लोग दुनिया के विभिन्‍न देशों में मौजूद हैं. लाखों की तादाद में लोगों ने संबंधित देशों की नागरिकता भी ले ली है. अमेरिका में भी वैसे भारवंशियों की तादाद लाखों में है, जिनको जन्‍म के आधार पर वहां की नागरिकता मिली हुई है.

अमेरिका में रहने वाले भारतवंशियों के लिए बड़ी मुसीबत ट्रंप के खतरनाक मंसूबे
वॉशिंगटन. अमेरिका के अगले राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ऐसी योजना पर काम कर रहे हैं, जो लाखों भारतवंशियों के लिए मुसीबत की वजह बन सकती है. ट्रंप यदि अपनी योजना में सफल होते हैं तो अमेरिका में जन्‍म के आधार पर नागरिकता पाने वाले इन भारतवंशियों के लिए यह किसी आपदा से कम नहीं होगी. दरअसल, डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा है कि राष्‍ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद वह जन्‍म के आधार पर मिलने वाले अमेरिकी नागरिकता (Birthright Citizenship) के संवैधानिक प्रावधान को समाप्‍त कर देंगे. एक आंकड़े के मुताबिक, अमेरिका में जन्‍म के आधार पर नागरिकता पाने वालों की तादाद 1600000 है. हालांकि, ट्रंप ने यह नहीं बताया कि उनके इस बदलाव से प्रभावित होने वाले लोग कहां जाएंगे? उनके लिए कौन सा विकल्‍प ओपन रहेगा? Tags: America News, Donald Trump, International newsFIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 23:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed