हनीमून पर दामाद की ऐसी डिमांड ससुर बोला- ऐसा नहीं करोगे नहीं माना तो

Thane News: महाराष्‍ट्र के ठाणे में यह मामला सामने आया. पति-पत्‍नी की हाल ही में शादी हुई थी. दोनों अपना हनीमून प्‍लान कर रहे थे. इसी बीच ससुर जी ने भी एक डिमांड रख दी। इस बात पर दामाद तैयार नहीं था। उसे अपनी शादी में ससुर जी की दखल-अंदाजी पसंद नहीं आई.

हनीमून पर दामाद की ऐसी डिमांड ससुर बोला- ऐसा नहीं करोगे नहीं माना तो
Thane News: शादी के बाद अक्‍सर कपल हनीमून पर तो जाता ही है. कुछ कपल पहाड़ व वादियों को चुनते हैं तो कोई समंदर किनारे अपने जीवन साथी के साथ एकांत में समय बिताना चाहता है. इसी बीच कुछ कपल ऐसे भी होते हैं जो हनीमून के लिए धार्मिक स्‍थल को चुनते हैं. भगवान के दर्शन के बाद ही वो जीवन में कहीं और जाना पसंद करते हैं. महाराष्‍ट्र के ठाणे में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें हनीमून डेस्टिनेशन को लेकर ही एक कपल के बीच विवाद हो गया. बात केवल पति-पत्‍नी के बीच ही सीमित नहीं रही. इसमें ससुर जी की भी एंट्री हो गई. ससुर ने साफ कर दिया कि हनीमून पर तो उनकी पसंद से ही जाया जाएगा. जब दामाद राजी नहीं हुआ तो ससुर ने उनपर तेजाब फेंक दिया. घायल हुए  दामाद की पहचान 29 साल के इबाद अतीक फाल्के के रूप में हुई है जबकि उनके ससुर का नाम गुलाम मुर्तजा खोतल (65) है. वो वारदात को अंजाम देने के बाद से ही फरार हैं. ठाणे के कल्याण क्षेत्र के बाजारपेठ पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक एसआर गौड़ ने बताया कि दामाद इबाद अतीक फाल्के को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फाल्के ने हाल ही में खोतल की बेटी से शादी की थी. वह अपने हनीमून के लिए कश्मीर जाना चाहता था, लेकिन उसके ससुर चाहते थे कि कपल विदेश में किसी धार्मिक स्थान पर जाएं. कैसे दिया वारदात को अंजाम? अधिकारी ने बताया कि इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. बुधवार की रात फाल्के घर लौटा और अपनी गाड़ी सड़क के पास खड़ी कर दी. पुलिस ने बताया कि खोतल अपनी कार में दामाद का इंतजार कर रहा था. बताया गया कि ससुर जी फाल्के की ओर दौड़े और कथित तौर पर उस पर तेजाब फेंक दिया. इस घटना में दामाद का चेहरा और शरीर जल गया है. शादी खत्‍म कराना चाहता था ससुर पुलिस अधिकारी ने कहा, “हनीमून के विषय पर दामाद से झगड़े के बाद ससुर खोटल अपनी बेटी की फाल्के के साथ शादी को खत्म करना चाहता था. वह फिलहाल फरार है और हम उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं.” उन्होंने बताया कि खोटल पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 124-1 (स्वेच्छा से एसिड का इस्तेमाल करके गंभीर चोट पहुंचाना), 351-3 (आपराधिक धमकी) और अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है. Tags: Bride groom, Crime News, Maharashtra News, Thane newsFIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 08:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed