Ground Report: बूंद-बूंद पानी के तरसो पाक चिनाब नदी का पानी रुका
India Blocks Chenab River Flow VIDEO: पहलगाम नरसंहार के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ 65 साल से चल रहे सिंधु जल समझौते को खत्म कर दिया है. भारत ने चिनाब नदी पर बने बगलिहार बांध के गेट बंद कर दिए हैं, जिससे नदी में पानी का प्रवाह अचानक घट गया है. रामबन जिले से होकर बहने वाली इस नदी का जल स्तर अब खतरनाक रूप से नीचे आ गया है. वीडियो में आप भी देख लीजिए क्या हाल है.
