कौन हैं रामपाल जिन्हें PM ने पहनाया जूता 14 साल तक क्यों रहे नंगे पांव
Meet rampal kashyap: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने हरियाणा के रामपाल कश्यप 14 साल से नंगे पांव चल रहे थे. पीएम मोदी ने उन्हें जूते पहनाए और उनके संकल्प की सराहना की. रामपाल हरियाणा के कैथल के रहने वाले हैं.
