VIDEO: बंगाल में बाबरी मस्जिद के लिए माथे पर ईंट लेकर निकले हुमायूं कबीर के समर्थक
हुमायूं कबीर ने 25 नवंबर को कहा था कि वे 6 दिसंबर को अयोध्या में विवादित ढांचे के विध्वंस के 33 साल पूरे होने पर बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखेंगे.मोहम्मद शफिदुल इस्लाम ने बाबरी मस्जिद के निर्माण को लेकर अपनी खुशी व्यक्त की. उन्होंने बताया कि वे इस यात्रा में भाग लेने के लिए पैदल चल रहे हैं और अपने माथे पर मस्जिद के निर्माण के लिए आवश्यक ईंट ले कर जा रहे हैं. उनका कहना है कि इस अवसर पर उन्हें कोई खर्च नहीं हो रहा है और वे बहुत खुश हैं.