एग्जिट पोल के बाद कांग्रेस करेगी बड़ा काम खरगे-राहुल करेंगे इनसे मुलाकात
एग्जिट पोल के बाद कांग्रेस करेगी बड़ा काम खरगे-राहुल करेंगे इनसे मुलाकात
Exit poll: कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक कल दोपहर 11 बजे कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ राहुल गांधी भी कांग्रेस उम्मीदवारों के साथ वर्चुअल बैठक में शामिल होंगे. इसके बाद फिर दोपहर 1 बजे मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी देश भर के बड़े पार्टी नेताओं के साथ वर्चुअली जुड़ सकते हैं.
नई दिल्ली. आज लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण की वोटिंग खत्म हो गई. इसके साथ ही एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आए. जिसमें NDA को भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करते दिखाया गया है. न्यूज18 इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 355-370 सीटें मिलने की उम्मीद है. वहीं कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन को 125-140 सीटें मिलने की उम्मीद है. जबकि अन्य दलों को 42-52 सीटें मिलने की उम्मीद हैं. वहीं कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक कल दोपहर 11 बजे कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ राहुल गांधी भी कांग्रेस उम्मीदवारों के साथ वर्चुअल बैठक में शामिल होंगे.
इसके बाद फिर दोपहर 1 बजे मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी देश भर के बड़े पार्टी नेताओं के साथ वर्चुअली जुड़ सकते हैं. इनमें कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, अशोक गहलोत, सचिन पायलट समेत बड़े नेताओं से बात करके आकलन और 4 जून की तैयारियों पर चर्चा होगी. एक बजे की इस अहम बैठक की लाइव स्ट्रीमिंग की तैयारी हो रही है. इसे लाइव दिखाया जाएगा. इसके साथ ही इंडिया गठबंधन की चुनाव आयोग से कल मुलाकात करने की कोशिश होगी. इंडिया गठबंधन के नेता शाम 4 बजे मिलने का समय मांगेगे. इंडिया गठबंधन दो अहम मुद्दों पर चर्चा करना चाहता है.
सबसे पहली मांग ये है कि पोस्टल बैलेट के वोट पहले गिने जाएं, जो परम्परा है. हाल में इसे कई जगह बदला गया. खासकर बिहार विधानसभा चुनाव में बाद में पोस्टल बैलट की गिनती हुई, जिसमें गड़बड़ी की शिकायतें मिली हैं. दूसरी मांग ये है कि वीवीपैट का जितना मिलान संभव है वो हो. सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के हिसाब से मतों की गिनती की व्यवस्था की जाए. वहीं इससे पहले विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों के नेताओं ने शनिवार को यहां ‘अनौपचारिक बैठक’ कर लोकसभा चुनाव की मतगणना से जुड़ी तैयारियों एवं रणनीति चर्चा की तथा दावा किया कि इस चुनाव में गठबंधन को 295 से अधिक सीट मिलेंगी.
Chanakya Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव में NDA को मिलेगा बहुमत, सच होगा बीजेपी का नारा ‘400 पार’, चाणक्य ने बताए नतीजे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई इस बैठक में यह फैसला भी किया गया कि विपक्षी गठबंधन के घटक दल ‘एग्जिट पोल’ से जुड़ी टेलीविजन चैनलों की चर्चाओं में हिस्सा लेंगे ताकि भाजपा और उसके तंत्र को बेनकाब किया जा सके. विपक्षी गठबंधन ने यह तय भी किया कि अपने स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को यह निर्देश देंगे को चार जून को मतगणना से जुड़ी पूरी प्रक्रिया संपन्न होने तक तथा जीत का प्रमाण मिलने तक मतगणना केंद्रों पर मौजूद रहें.
Tags: Congress, Exit poll, Mallikarjun kharge, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 22:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed