धराली से किश्तवाड़ तक… पहाड़ों में चीख-पुकार और बर्बादी की गूंज बादल फटते ही मिट गई जिंदगी की पहचान

पहले उत्तराखंड के उत्तरकाशी के धराली गांव और अब जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से तबाही मच गई है. धराली में 5 अगस्त को बादल फटते ही मलबे और गाद से भरा पानी गांव में तेजी से घुसा, जिसने घरों और सड़कों को चंद मिनटों में बहा दिया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो इस विनाशकारी मंजर को दिखाते हैं. वहीं, किश्तवाड़ के चशोती इलाके में गुरुवार (14 अगस्त) को मचैल माता यात्रा रूट पर बादल फटने से बाढ़ आ गई. प्रशासन को भारी नुकसान की आशंका है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने संवेदना व्यक्त करते हुए बचाव-राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी जिला प्रशासन से बात कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय टीमें राहत कार्य में जुटी हैं. देखें वीडियो

धराली से किश्तवाड़ तक… पहाड़ों में चीख-पुकार और बर्बादी की गूंज बादल फटते ही मिट गई जिंदगी की पहचान