Exclusive: आंखों के सामने ढह गया पुश्तैनी आशियाना आंसुओं में डूबा परिवार जम्मू में बारिश से दहशत

जम्मू शहर के जैन बाजार में मंगलवार को भारी बारिश ने तबाही मचा दी. लगातार बारिश के कारण एक घर की पूरी इमारत ढह गई. हादसे की चपेट में आसपास के 5-6 मकान भी आ गए. मकान गिरते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोग टूटे आशियाने देखकर बेहद भावुक हुए. प्रभावित परिवारों ने कहा कि चाहे कितनी भी मुश्किल हो, वे अपना घर छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे. यहीं रहकर हालात का सामना करेंगे. प्रशासन की ओर से राहत और बचाव अभियान जारी है. लेकिन लोगों में डर है कि अगर बारिश इसी तरह जारी रही तो और नुकसान हो सकता है. जैन बाजार जम्मू का मशहूर ज्वेलरी मार्केट है. यहां पहले कभी बाढ़ या तबाही जैसी स्थिति नहीं बनी. पीड़ितों ने कहा कि 2014 की बाढ़ भी इतनी खतरनाक नहीं थी. इस बार यह कुदरत का कहर है, जिसमें पता नहीं कौन बचेगा और कौन नहीं. देखें ग्राउंड रिपोर्ट

Exclusive: आंखों के सामने ढह गया पुश्तैनी आशियाना आंसुओं में डूबा परिवार जम्मू में बारिश से दहशत