राजनाथ सिंह का सबसे बड़ा इंटरव्यू: बिहार में NDA को 160+ सीटें 5th जेनरेशन फाइटर भारत में बनेगा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने News18 ग्रुप एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बिहार चुनाव से लेकर देश की रक्षा स्थिति पर खुलकर बात की. सिंह ने कहा कि बिहार चुनाव के पहला चरण का रिकॉर्ड वोटिंग देश की उम्मीद दिखाता है. राजनाथ का मानना है कि NDA सरकार बनेगी और 160 से ज्यादा सीटें हासिल कर सकती है. उन्होंने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री मानने की बात दोहराई. मोदी और उनकी सरकार पर भरोसा जताते हुए राजनाथ ने कहा कि कानून और व्यवस्था हर वोटर की प्राथमिकता है. सिंह ने इंटरव्यू में भारत की नई रक्षा नीति की दिशा को भी साफ किया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि भारत अब किसी भी देश के दबाव में नहीं, बल्कि अपनी शर्तों पर आगे बढ़ेगा. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में राफेल की सफलता को उदाहरण बनाते हुए उन्होंने कहा कि भारत की एयर सुपीरियरिटी अब निर्विवाद है. मिग-21 के रिटायर होने के बाद तेजस पर भरोसा जताते हुए उन्होंने कहा कि यह देश के स्वदेशी सैन्य उद्योग की ताकत है. राजनाथ ने बड़ा ऐलान किया कि अब भारत अपने फाइटर जेट इंजनों का निर्माण खुद करेगा. GE और फ्रांस की Safran जैसी कंपनियों से बातचीत चल रही है, लेकिन हर डील में टेक्नोलॉजी ट्रांसफर अनिवार्य होगा. AMCA (Advanced Medium Combat Aircraft) का डिजाइन तैयार है और आने वाले वर्षों में भारत फिफ्थ-जेनरेशन फाइटर बनाने वाले चुनिंदा देशों में शामिल होगा. उन्होंने यह भी बताया कि ब्रह्मोस मिसाइल ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारत की स्थिति मजबूत की है और 2030 तक रक्षा निर्यात को 50,000 करोड़ रुपए तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. स्वदेशी ड्रोन प्रोजेक्ट तेजी से बढ़ रहा है, MQ-9 की डिलिवरी तय समय पर होगी. S-400 सिस्टम पर उन्होंने कहा कि भारत अपनी सुरक्षा जरूरतों के अनुसार रूस से और खरीदेगा. थिएटराइजेशन पर उन्होंने स्पष्ट किया कि तीनों सेनाओं - आर्मी, नेवी और एयरफोर्स - को एकीकृत कमांड में लाने का काम प्रगति पर है. पॉजिटिव इंडिजेनाइजेशन लिस्ट के तहत 550 हथियार और 2,500 यूनिट्स अब भारत में ही बन रहे हैं. देखें पूरा इंटरव्यू

राजनाथ सिंह का सबसे बड़ा इंटरव्यू: बिहार में NDA को 160+ सीटें 5th जेनरेशन फाइटर भारत में बनेगा