किस कंपनी से बात हो रही है सवाल सुनते ही हंसी नहीं रोक पाए राजनाथ सिंह बोले- सब भारत में ही बनेगा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नेटवर्क 18 के साथ विशेष बातचीत में कहा कि भारत अब फाइटर जेट इंजन निर्माण में भी आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य है कि एक वर्ष के भीतर ही भारत में लड़ाकू विमान के इंजन का उत्पादन शुरू हो. जब उनसे पूछा गया कि इंजन निर्माण को लेकर किन कंपनियों से बातचीत चल रही है, तो राजनाथ हँसते हुए बोले — “इसका खुलासा अभी नहीं कर सकता, लेकिन इतना ज़रूर कहूंगा कि मेरी बात बेसलेस नहीं है.” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत पर किसी विदेशी दबाव का असर नहीं होगा — “जो भी इंजन बाहर से लेंगे, अपनी शर्तों पर लेंगे और भारत में ही मैन्युफैक्चरिंग करवाएंगे.” सूत्रों के मुताबिक, भारत की फ्रांसीसी कंपनी सैफरन (Safran) के साथ साझेदारी में पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान (AMCA) के इंजन के लिए बातचीत चल रही है. राजनाथ ने कहा कि भारत में ही इंजन निर्माण और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर पर जोर दिया जा रहा है ताकि भविष्य में देश पूरी तरह आत्मनिर्भर हो सके.

किस कंपनी से बात हो रही है सवाल सुनते ही हंसी नहीं रोक पाए राजनाथ सिंह बोले- सब भारत में ही बनेगा