फ्री राशन लेने वाले जल्द करा लें ये काम नहीं तो बंद हो जाएगा गेहूं-चावल मिलना

Ration Card e-kyc: जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि 4 लाख 53 हजार कार्डधारकों का ई-केवाईसी कराया जा रहा है. राशन कार्ड धारक उचित दर विक्रेता की दुकान से ई-पास मशीन से ई-केवाईसी करा सकते हैं. ई-केवाईसी नहीं कराने पर राशन का लाभ नहीं मिल सकेगा.

फ्री राशन लेने वाले जल्द करा लें ये काम नहीं तो बंद हो जाएगा गेहूं-चावल मिलना
मुकेश पांडेय/मिर्जापुर: अगर आप राशन कार्ड धारक (Ration Card Holder) हैं और आपने ई-केवाईसी नहीं कराई है, तो यह खबर आपके लिए है. सरकार की ओर से राशन कार्ड का सत्यापन कराया जा रहा है. इसके लिए राशन कार्ड धारकों का आधार प्रमाणीकरण के साथ ई केवाईसी कराना अनिवार्य है. अगर आप ई-केवाईसी नहीं कराते हैं, तो अगले माह से आपको राशन का लाभ नहीं मिल सकेगा. नजदीकी उचित दर विक्रेता की दुकान पर जाकर राशन कार्ड धारक ई-केवाईसी करा सकते हैं. यह पूरी तरह से निःशुल्क है. कई जगहों पर मृतक या फिर बाहर रहने वाले भी राशन कार्ड की सुविधा का लाभ लेते हैं. शासन की ओर से राशन कार्ड धारकों का ई-केवाईसी (Ration card e-kyc) कराया जा रहा है. अब इसके बाद ही पात्रों तक राशन का फायदा पहुंच सकेगा. वहीं, बाहर रहने वाले और मृतकों का नाम कट जाएगा. जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिले में कुल 4 लाख 53 हजार राशन कार्ड धारक हैं, जिनमें 19 लाख 19 हजार सदस्य शामिल हैं. राशन कार्ड धारकों के सत्यापन के लिए सभी कोटेदार को निर्देश दे दिए गए हैं. ई-पास मशीन से करा सकेंगे ई-केवाईसी जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि राशन कार्ड धारक उचित दर की दुकान पर जाकर ई केवाईसी करा सकते हैं. ई केवाईसी नहीं होने पर उन्हें कार्ड का लाभ नहीं दिया जाएगा. उचित विक्रेता की दुकान पर जाकर ई-पास मशीन से ई केवाईसी करा सकते हैं. यह पूरी तरह से नि:शुल्क है. उन्होंने बताया कि ई केवाईसी होने के बाद उनका फोन नंबर भी राशन कार्ड से जोड़ा जाएगा. जिले में अब तक 82 हजार लोग ई केवाईसी करा चुके हैं. तय समय में समस्त राशन कार्ड धारक का ई केवाईसी हो जाएगा. Tags: Aadhar card, APL ration card, BPL ration card, Local18, Ration card, Ration CardholdersFIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 10:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed