Bihar Chunav Video: जनता से आपकी क्या उम्मीद है बिहार की चुनाव के सवाल पर क्या बोले मनोज तिवारी

Bihar Chunav Video: बिहार विधानसभा चुनाव अंतिम चरणों पर है. इस बार न्यूज18 इंडिया की रिपोर्टर रूबिका लियाकत की थार पर मनोज तिवारी सवार हुए हैं. उन्होंने बिहार चुनाव को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने इस सवाल पर कि बिहार की जनता से कितना उम्मीद है पर खुलकर बात किया है. उन्होने कहा कि हम बहुत पॉज़िटिव हैं, बिहार एनडीए के साथ फिर से जा रहा है. मनोज तिवारी ने जंगलराज को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि इस दौर में बिहार में अपराध हुआ ही, जबकि जंगलराज से तो इमेज बहुत डाउन हो गई थी. अब फिर तेजस्वी कह रहे हैं कि अब वो पुरानी बातें होगी. अब तेजस्वी बाबू ने फिर से कुरेद रहे हैं. जब तेजस्वी बाबू ने जब शहाबुद्दीन जिंदाबाद बोला.

Bihar Chunav Video: जनता से आपकी क्या उम्मीद है बिहार की चुनाव के सवाल पर क्या बोले मनोज तिवारी