Bihar Election: क्या NDA से रूठ गए हैं चिराग पासवान

बिहार चुनाव में एनडीए के अंदर सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। चिराग पासवान 24 से 26 सीटों की मांग कर रहे हैं, जबकि तय फॉर्मूला के तहत उनके लिए 24 सीटें तय की गई थीं. अगर चिराग को दो सीटें और मिलती हैं, तो सहयोगी दलों में से किसी के हिस्से से दो सीटें कम हो जाएंगी.पहले से तय फॉर्मूला के अनुसार 102 सीटें जनता दल यूनाइटेड, 101 सीटें बीजेपी, 24 सीटें चिराग पासवान की पार्टी और 8 सीटें हम पार्टी को मिलनी थीं. कुशवाहा को भी 8 सीटों पर सहमति थी। अब चिराग पासवान दो सीटें और मांग रहे हैं, जिससे खींचतान बढ़ती नजर आ रही है.

Bihar Election: क्या NDA से रूठ गए हैं चिराग पासवान