केंद्रीय विद्यालय या DPS किसमें करवाएं एडमिशन समझें दोनों के बीच अंतर
KVS vs DPS: बच्चे का स्कूल में एडमिशन करवाना बहुत बड़ा फैसला होता है. इसमें लापरवाही या गलती की गुंजाइश नहीं होती है. इसीलिए पेरेंट्स पूरी रिसर्च के साथ बच्चे का स्कूल में एडमिशन करवाते हैं. कई पेरेंट्स केवीएस और डीपीएस के बीच कंफ्यूज होते हैं. उन्हें समझ में नहीं आता है कि बच्चे के एडमिशन के लिए दोनों में से कौन सा स्कूल बेहतर रहेगा.
