SUPER EXCLUSIVE: न्यूज18 से बोले एकनाथ शिंदे- हम शिवसैनिक जब मन होगा वापस आएंगे

सवाल किया गया कि सरकार अल्पमत में आ गई है क्या करेंगे तो इसपर जवाब देते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि इसके लिए आगे की रणनीति तय करेंगे.

SUPER EXCLUSIVE: न्यूज18 से बोले एकनाथ शिंदे- हम शिवसैनिक जब मन होगा वापस आएंगे
मुंबई. महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक गतिरोध के बीच एकनाथ शिंदे ने न्यूज 18 से फोन पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम लोग शिव सेना में है. हम बालासाहब के शिवसैनिक हैं. हम उनकी हिंदुत्न की लाइन को फोलो कर रहे है. हम उनके हिंदुत्व के एजेंडे को आगे लेकर जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ऐसा किस ने कहा पार्टी बना रहे हैं. अभी कुछ तय नहीं है. वहीं जब एकनाथ शिंदे से सवाल किया गया कि अगर उद्धव ठाकरे आपको वापस बुलाएगे तो क्या आप आएगें तो उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे से मेरी कोई बात नहीं हुई है. इसके अलावा सवाल किया गया कि सरकार अल्पमत में आ गई है क्या करेंगे तो इसपर जवाब देते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि इसके लिए आगे की रणनीति तय करेंगे. वहीं जब पार्टी में नाराजगी और साइड लाइन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. वहीं एकनाश शिंदे ने यह भी दावा किया कि कुल मिलाकर 46 शिवसेना के और और 7-8 निर्दलीय  मेरे साथ हैं. उद्धव ठाकरे के साथ वापस आने पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि जब मन होगा तब आपको बताएंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: MaharashtraFIRST PUBLISHED : June 22, 2022, 13:25 IST