पन्नू के कत्ल की साजिश रचने वाला हमारा कर्मी नहींकनाडा को भारत का जवाब
पन्नू के कत्ल की साजिश रचने वाला हमारा कर्मी नहींकनाडा को भारत का जवाब
विदेश मंत्रालय ने साफ किया कि कनाडा खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने जिस भारतीय अधिकारी का नाम ले रहा है, दरअसल वह भारत सरकार का कर्मचारी ही नहीं है.
कनाडा से बदतर होते रिश्तों के बीच विदेश मंत्रालय ने कई नए खुलासे किए हैं. कनाडा ने आरोप लगाया था कि भारत का एक अधिकारी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने में शामिल था. कनाडा ने उसकी पहचान CC1 के रूप में की थी. लेकिन अब भारत ने इस पर जवाब दिया है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि जिस CC1 की बात कनाडा कर रहा है, दरअसल, वह भारत सरकार का अधिकारी या कर्मचारी नहीं है. अमेरिका ने भी इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि जिसे कनाडा रॉ का पूर्व अफसर बता रहा है, दरअसल वह भारत सरकार का कर्मचारी ही नहीं है.
कनाडा का आरोप है कि लॉरेंस बिश्नोई के लोगों ने भारतीय अधिकारियों के कहने पर कनाडा में हत्याएं की. इस जवाब देते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि अगर उनके पास इसका कोई सबूत है, तो हमें देना चाहिए. अब तक हमने 26 रिक्वेस्ट भेजी हैं, लेकिन एक भी रिक्वेस्ट का उन्होंने जवाब नहीं दिया. किसी मामले में कार्रवाई नहीं की. अपराधियों के प्रत्यर्पण और प्रोविजनल गिरफ्तारी की मांग पर भी वे गंभीर नहीं हैं. इसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लोगों का नाम भी है. उन्हें भारत प्रत्यर्पित करना चाहिए.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि इनमें कुछ जानेमाने अपराधी हैं, जिनके प्रत्यर्पण के लिए हमने लिखा है. इनमें गुरजिंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुरजीत सिंह, लखबीर सिंह लांडा और अर्शदीप सिंह शामिल हैं. लेकिन अभी तक कनाडा सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. ये बहुत गंभीर मसला है.
Tags: Canada News, India news, Justin Trudeau, S Jaishankar, World newsFIRST PUBLISHED : October 17, 2024, 16:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed