Pahalgam Video: पहलगाम आतंकी हमले के बाद किसने की थी SHO की मदद कैसे पहुंची थी पुलिस
Pahalgam Video: पहलगाम आतंकी हमले के बाद किसने की थी SHO की मदद कैसे पहुंची थी पुलिस
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमला ने पूरे देश को झकझोर दिया. आतंकियों ने 26 लोगों की निर्मम हत्या कर दी. हमले के बाद सबसे बड़ी चुनौती थी उस जगह पर पहुंचना जहां यह घटना घटी थी. ऐसे में ATV वैकिल ही घोड़ों के आलाव घटना स्थल तक पहुंचने का ऑप्शन था. ऐसे में पुलिस के जवान इसी ATV के सहारे घटनास्थल पर पहुंचे थे. आदिल फारूक ने अपने ATV से SHO को घटना स्थल पर पहुंचाया था. News18 इंडिया ने आदिल से बातचीत की, देखिए उन्होंने क्या कहा.