शराबी ड्राइवर ने ई-रिक्शा और कार को मारी टक्कर महिला-बच्ची सहित तीन घायल
शराबी ड्राइवर ने ई-रिक्शा और कार को मारी टक्कर महिला-बच्ची सहित तीन घायल
Muzaffarpur News: यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद में एक शराबी ड्राइवर ने एक ई रिक्शा और कार को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें एक महिला और एक बच्ची सहित तीन लोग घायल हो गए. आइए जानते हैं पूरा मामला.
मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में शनिवार को कार सवार एक शराबी ने एक ई रिक्शा और कार को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें एक महिला और एक बच्ची सहित तीन लोग घायल हो गए. आपको बता दें कि इस शराबी की यह करतूत पास ही की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. बताया जा रहा है घटना के बाद जब लोगों ने इस कार सवार को पकड़ना चाहा, तो उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर भागने का प्रयास किया.
घटना की जानकारी मिलते ही पास के एक कॉलिज में पुलिस भर्ती ड्यूटी पर तैनात कुछ पुलिसकर्मियों ने इस कार सवार को किसी तरह पकड़ लिया. आलाधिकारियों की माने तो पूछताछ में कार सवार ने अपना नाम आलोक त्यागी बताता है. जोकि दक्षिण सिविल लाइन का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी कार सवार को हिरासत में लेकर अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए सीओ सदर राजू कुमार साव ने बताया कि आज दोपहर 3:30 के लगभग थाना सिविल लाइन पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति आर्य समाज रोड पर एक्सीडेंट करके तेजी से भाग रहा है, तथा फायरिंग करते हुए जा रहा है.
यूपी के इस स्कूल में महिला टीचर का नया कानून, तिलक लगाने पर टोका-टोकी, टोपी पहने छात्रों का स्वागत
इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची एवं स्थानीय लोगों की मदद से एक्सीडेंट करने वाली गाड़ी को रोका गया. पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर एक्सीडेंट करने वाले व्यक्ति के पास से एक लाइसेंसी राइफल 315 बोर, दो जिंदा कारतूस तथा एक खोखा बरामद हुआ है. मौके से पूछताछ पर उसने अपना नाम आलोक त्यागी निवासी दक्षिणी सिविल लाइन बताया है. एक्सीडेंट करने वाले व्यक्ति को पुलिस हिरासत में ले लिया है एवं उसे थाने पर लाकर पूछताछ की जा रही है. घटना के समय उसने शराब भी पी रखी थी तो उसका मेडिकल कराया जा रहा है. जिस गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ उस व्यक्ति से तहरीर प्राप्त कर ली गई है एवं सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
Tags: Muzaffarpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 23:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed