धान की रोपाई की झंझट खत्म! 20 मई से करें बासमती की इन 5 किस्मों की सीधे बुवाई

किसान धान की रोपाई करने से पहले नर्सरी उगाते हैं. देश के कई हिस्सों में पानी की कमी के चलते धान की सीधी बुवाई के लिए भी किसानों को प्रोत्साहित किया जाता है. धान की सीधी बुवाई के लिए यह समय उपयुक्त माना जाता है. ऐसे में हम आपको धान की टॉप-5 किस्म के बारे में बताएंगे. जिनकी बुवाई कर किसान कम दिनों में अच्छा उत्पादन ले सकते हैं.

धान की रोपाई की झंझट खत्म! 20 मई से करें बासमती की इन 5 किस्मों की सीधे बुवाई