विधानसभा चुनावों से पहले BJP ने सेट किया एजेंडा मुस्लिम आरक्षण पर को लेकर

Muslim Reservation: अमित शाह ने हरियाणा में कहा, "कांग्रेस ने कर्नाटक में पिछड़े वर्ग का रिजर्वेशन छीनकर मुसलमानों को देने का काम किया है. अगर ये यहां भी आ गए तो यहां पर भी यही करेंगे."

विधानसभा चुनावों से पहले BJP ने सेट किया एजेंडा मुस्लिम आरक्षण पर को लेकर
नई दिल्ली. भाजपा इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए एजेंडा सेट करने में लग गई है, जिसमें कई अहम मुद्दों के साथ मुस्लिम आरक्षण भी शामिल है. हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में मुस्लिम आरक्षण को लेकर भाजपा ने विपक्षी दलों पर जमकर हल्ला बोला था और आरोप लगाया था कि वे अपने राज्यों में मुस्लिमों को अलग से आरक्षण देने की साजिश कर रहे हैं. वहीं ‘इंडिया’ गठबंधन ने भी जवाबी हमला बोलते हुए भाजपा पर यह आरोप लगाया था कि 400 से ज्यादा सीटें हासिल करने पर वह आरक्षण को खत्म कर देगी. हालांकि, पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के अन्य शीर्ष नेताओं ने अपनी रैलियों में विपक्ष के इस आरोप को एक प्रोपगेंडा करार दिया था, लेकिन उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा. सबसे अधिक लोकसभा सीट वाले राज्य उत्तर प्रदेश सहित कुछ प्रदेशों में केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी अथवा गठबंधन की सीटें कम हो गईं. जुलाई में 13 विधानसभा सीटों पर हुए उप-चुनाव में भी एनडीए को काफी नुकसान हुआ, जहां वह सिर्फ दो सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब रही, जबकि ‘इंडिया’ के 10 उम्मीदवार विजयी हुए. इन्हीं सबको देखते हुए भाजपा बिना कोई देर किए आगामी विधानसभा चुनावों में मुस्लिम आरक्षण को लेकर अपना दांव खेल चुकी है और इसकी बानगी मंगलवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में दिखी, जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में पिछड़े वर्गों से आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दे दिया और अगर वो हरियाणा में सत्ता में आती है तो यहां भी ऐसा ही करेगी. अमित शाह के इस बयान से साफ है कि वह विपक्ष को इस बार कोई मौका नहीं देना चाहती. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही पिछड़े वर्गों के खिलाफ रही है. शाह ने कहा, “1957 में ओबीसी आरक्षण के लिए काका कालेलकर आयोग का गठन किया गया था, लेकिन कांग्रेस ने इसे सालों तक लागू नहीं किया. 1980 में इंदिरा गांधी ने मंडल आयोग को ठंडे बस्ते में डाल दिया. 1990 में जब इसे पेश किया गया तो राजीव गांधी ने दो घंटे 43 मिनट का भाषण देकर ओबीसी आरक्षण का विरोध किया.” उन्होंने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने ही पूरे देश को बताया कि उनकी सरकार दलितों, गरीबों और पिछड़ों की सरकार है. अमित शाह ने कहा, “भाजपा ने देश को पहला सशक्त पिछड़ा वर्ग का प्रधानमंत्री देने का काम किया है. केंद्र में 71 में से 27 मंत्री पिछड़ा वर्ग से हैं.” गृह मंत्री ने ओबीसी समुदाय के लिए प्रधानमंत्री के कामों को गिनाया और कहा कि उन्होंने विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में उनके लिए आरक्षण सुनिश्चित किया. उन्होंने कहा, “मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम हरियाणा में मुस्लिम आरक्षण नहीं होने देंगे.” उन्होंने कांग्रेस नेता और दो बार मुख्यमंत्री रह चुके भूपेंद्र हुड्डा को चुनौती देते हुए कहा, “मैं एक-एक पाई का हिसाब लेकर आया हूं, आंकड़ों के साथ मैदान में आएं.” अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने जातिवाद और भ्रष्टाचार के सिवाय हरियाणा को कुछ नहीं दिया. उन्होंने कहा, “कांग्रेस की सरकारें बनती थी, तो एक सरकार के आने पर भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंचती था, दूसरी सरकार आती थी तो गुंडागर्दी चरम सीमा पर पहुंचती थी. एक सरकार एक जिले का विकास करती थी और दूसरी सरकार दूसरे क्षेत्र का.” हरियाणा में अक्टूबर में चुनाव हो सकते हैं. भाजपा यहां अकेले चुनाव लड़ने वाली है. उसकी नजर पिछड़े वर्ग को लुभाने पर है, जिनकी राज्य में 27 फीसदी हिस्सेदारी है. तीन सप्ताह से भी कम समय में अमित शाह का यह दूसरा हरियाणा दौरा है. इससे पहले गृह मंत्री का स्वागत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और उनके कैबिनेट सहयोगियों ने किया. Tags: Amit shah, BJP, INDIA Alliance, Muslim reservationFIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 19:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed