भारी बारिश से जलभराव ने रोकी मुंबई की रफ्तार ठाणे में 4 साल का बच्चा नाले में बहा जारी रहेगा बरसात का कहर

महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश हुई है. मुंबई, नासिक, ठाणे में झमाझम बरसात के बाद कई जगह जलभराव हो गया है. मौसम विभाग ने 11 सितंबर तक भारी बारिश की आशंका जताई है. मूसलाधार बारिश के तेज बहाव में एक 4 साल के बच्चे के बहकर नाले में जाने की आशंका जताई जा रही है.

भारी बारिश से जलभराव ने रोकी मुंबई की रफ्तार ठाणे में 4 साल का बच्चा नाले में बहा जारी रहेगा बरसात का कहर
हाइलाइट्समहाराष्ट्र के कई जिलों में गुरुवार को भारी बारिश हुई है.भारी बारिश से कई जगह पर ट्रैफिक पर असर पड़ा है. नासिक में मंदिर बाढ़ के पानी में डूब गए हैं. मुंबई. महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश हुई है. मुंबई, नासिक, ठाणे में झमाझम बरसात के बाद कई जगह जलभराव हो गया है. मौसम विभाग ने 11 सितंबर तक भारी बारिश की आशंका जताई है.  मूसलाधार बारिश के तेज बहाव में एक 4 साल के बच्चे के बहकर नाले में जाने की आशंका जताई जा रही है. भारी बारिश से कई जगह पर ट्रैफिक पर असर पड़ा है. जबकि नासिक में मंदिर बाढ़ के पानी में डूब गए हैं. मुंबई के कई हिस्सों में शाम करीब 4:30 बजे बारिश शुरू हुई और शाम 5 बजे से शाम 6 बजे के बीच काफी तेज बारिश हुई. जिससे एक घंटे की अवधि में कुछ स्थानों पर 50 मिलीमीटर (मिमी) से अधिक की बारिश हुई. जिससे मुंबई में बारिश के बाद सड़कों पर भारी जलभराव हो गया है. मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में गुरुवार शाम को भारी बारिश हुई. जिससे मध्य रेलवे (सीआर) की मेन लाइन पर पटरियों पर जलजमाव के कारण उपनगरीय ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं. जबकि दीवार गिरने की दो घटनाओं में 4 लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने कहा कि ठाणे शहर में एक नाले में एक लड़के के बह जाने का मामला सामने आया है. Jodhpur Rain: भारी बारिश से जोधपुर में बिगड़े हालात, सबकुछ जलमग्न; हेल्प लाइन नंबर जारी, PHOTOS आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि मध्य रेलवे पर कलवा और ठाणे स्टेशनों पर पटरियों पर जलजमाव के कारण शाम 7.50 से 8.20 बजे के बीच ट्रेन सेवाएं रोक दी गईं. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ठाणे और दिवा सेक्शन में पटरियों पर जलभराव और टिटवाला स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के कारण रात में व्यस्त कॉरिडोर पर उपनगरीय सेवाएं बाधित रहीं. उन्होंने कहा कि मुंबई सीएसएमटी-खोपोली और मुंबई सीएसएमटी-कसरा सेक्शन के बीच तेज और धीमी दोनों गलियारों में सेवाएं कुछ घंटों के लिए बाधित रहीं. अधिकारियों के मुताबिक ठाणे जिले के कलवा में रेल पटरियों पर बारिश का पानी जमा हो गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Mumbai, Rain, Traffic JamFIRST PUBLISHED : September 09, 2022, 09:28 IST