मुंबई के पेट्रोल पंप पर हादसा तेज हवाओं से गिरा होर्डिंग 4 की मौत और 59 घायल

Mumbai Billboard Falls Incident: तेज हवाओं के चलते मुंबई में बड़ा बिलबोर्ड गिर गया. इस घटना पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्‍होंने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि राज्य सरकार ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

मुंबई के पेट्रोल पंप पर हादसा तेज हवाओं से गिरा होर्डिंग 4 की मौत और 59 घायल
मुंबई के घाटकोपर में आज शाम तेज धूल भरी आंधी के बीच बड़ा हादसा हो गया. तेज हवाओं के चलते एक पेट्रोल पंप के ऊपर लगा विशाल बिलबोर्ड अचानक गिर गया. इसके पीचे फंसने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 59 अन्‍य लोग घायल हो गए. बिलबोर्ड ने पेट्रोल पंप स्टेशन पर मौजूद कई कारों की छत को तोड़ दिया. पुलिस ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमें घटनास्थल पर हैं और मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास कर रही है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि राज्य सरकार ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. सीएम एकनाथ शिंदे तुरंत घटनास्‍थल पर पहुंच गए और उन्‍होंने मरने वालों को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान कर दिया है. Tags: Devendra Fadnavis, Heavy Storms, Mumbai News, Mumbai news todayFIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 20:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed