फेरे से पहले ही दुल्‍हन का रो-रो कर बुरा हाल विदाई नहींभाई बना वजह

शादी का दिन हर दुल्‍हन और दूल्‍हे दोनों के लिए ही बेहद यादगार होता है. इस दिन के लिए वो स्‍पेशल तैयारी करके रखते हैं लेकिन मुंबई के 5 स्‍टार होटल मे हुई इस शादी के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी ने भी उम्‍मीद नहीं की थी. भाई के चलते दुल्‍हन का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.

फेरे से पहले ही दुल्‍हन का रो-रो कर बुरा हाल विदाई नहींभाई बना वजह
हाइलाइट्स मुंबई के 5 स्‍टार होटल में अचानक गिर गया था झूमर. दुल्‍हन का भाई हादसे में हो गया घायल कोर्ट ने होटल के खिलाफ सख्‍त एक्‍शन लिया. मुंबई. एक महिला ने साल 2022 में अपनी शादी के लिए मुंबई के 5 स्‍टार होटल को बुक किया. होटल में  बेहद ग्रैंड अंदाज में यह शादी चल रही थी. आमतौर पर दुल्‍हन को विदाई के वक्‍त हमने रोते हुए देखा है. अपने माता-पिता और भाई-बहन से दूर जाने वाली दुल्‍हन का दर्द आमतौर पर विदाई के वक्‍त सामने आ ही जाता है। इस बार दुल्‍हन के रोने की वजह विदाई नहीं बल्कि भाई था। होटल में भाई के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसके चलते वहां चीख-पुकार मच गई। दरअसल, अचानक 5 स्‍टार होटल में लगा झूमर दुल्‍हन के भाई पर जा गिरा, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. खुशी के मौके पर वहां हर तरफ मातम झा गया। आनन-फानन में युवक को अस्‍पताल ले जाया गया, जहां उसकी जान बच गई. इस मामले में अब मुंबई के कंज्‍यूमर कोर्ट ने 5 स्‍टार होटल पर 2.70 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. यह राशि विक्टिम फैमिली को देने का आदेश दिया गया है. जज ने कहा कि यह देखते हुए कि विक्टिम ने शादी के लिए हाई लेवल सर्विस, प्रोडक्‍ट एक्सीलेंस और शानदार मैनेजमेंट के कारण एक 5 स्‍टार होटल ब्रांड को चुना, उसे बिल्कुल भी यह उम्मीद नहीं थी कि वहां इस तरह की दुर्भाग्‍यपूर्ण घटना होगी. लिहाजा महिला को 2.7 लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्देश दिया जाता है. कोर्ट ने माना कि दूसरे पक्ष ने सेवा में कमी की है और वह दोषी हैं. यह भी पढ़ें:- सौरभ भारद्वाज के OSD सस्‍पेंड… दिल्‍ली LG ने जारी किया फरमान, विवेक विहार हादसे से क्‍या है कनेक्‍शन? जश्‍न बुरे सपने में बदला… दुल्‍हन ने 5 अगस्त, 2022 को कंज्‍यूमर कोर्ट का रुख किया. उन्‍होंने बताया कि होटल में मेहमानों के लिए कमरे भी बुक किए गए थे. बताया गया कि 2 जनवरी, 2022 को उनकी शादी के दिन छत से झूमर टूटकर फर्श पर गिर गया. जिसके चलते यह जश्न उनके लिए एक बुरे सपने में बदल गया. इस हादसे में उनके मेहमान बाल-बाल बच गए, लेकिन उनका भाई घायल हो गया. होटल की तरफ से कोर्ट में शिकायत का जवाब नहीं दिया गया, जिसके चलते एकपक्षीय आदेश सुनाया गया. कोर्ट ने सबूतों का हवाला देते हुए कहा कि विक्टिम फैमिली ने 15 जनवरी, 2022 का एक ईमेल पेश किया है, जिसमें होटल ने मेहमानों को हुई असुविधा को स्वीकार किया है. उक्त ईमेल के माध्यम से होटल ने शिकायतकर्ता के मेहमान को चेक-इन के समय हुई असुविधा के लिए माफी मांगी है. ईमेल में होटल ने स्‍वीकारी गलती… झूमर के गिरने और दुल्‍हन के भाई के घायल होने के आरोपों के समर्थन में विक्टिम फैमिली ने तस्वीरें और साथ ही 1 फरवरी, 2022 का ईमेल पेश किया, जिसमें होटल ने घटना को स्वीकार किया है. कंज्‍यूमर कोर्ट ने आगे कहा, ” मेडिकल पेपर्स से पता चला कि दुल्‍हन के भाई को अपनी चोटों के लिए क्या उपचार मिल रहा था. होटल ने 17 जनवरी, 2022 को भेजे गए अपने ईमेल के जरिए शिकायतकर्ता को हुई असुविधा के लिए सद्भावना के तौर पर एक लाख रुपये माफ करने की बात भी की थी. इस तरह उन्‍होंने अपनी ज़िम्मेदारी स्वीकार कर ली है.” Tags: Mumbai News, Mumbai news todayFIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 19:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed