किन IIT में बढ़ेंगी 6500 सीटें JEE पास करते ही मिल जाएगा एडमिशन
Budget 2025, List of IIT: आम बजट 2025 में शिक्षा जगत के लिए कई घोषणाएं की गई हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट में 5 आईआईटी में इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने का ऐलान किया है. ये सभी आईआईटी साल 2014 के बाद स्थापित रिए गए थे.
