मुकेश सहनी का दावा- बिहार में हमारे बिना किसी को सत्ता नहीं मिल सकती हमारा साथ सबकी मजबूरी
मुकेश सहनी का दावा- बिहार में हमारे बिना किसी को सत्ता नहीं मिल सकती हमारा साथ सबकी मजबूरी
Bihar News: विकासशील इंसान पार्टी की स्थापना दिवस पर मुकेश सहनी ने दावा किया कि बिहार में बिना वीआईपी के सपोर्ट के किसी भी पक्ष की सत्ता नहीं बन सकती है. उन्होंने कहा, आज हमारे समाज के लिए यह गौरव की बात है कि कल तक जिसे लोग मात्र मछली मारने वाला समाज मानते थे, यही कारण है कि राजनीति में उनको हिस्सेदारी नहीं दी जाती थी. आज वहीं समाज बिहार की सियासत में अपना झंडा गाड़ दिया है.
पटना. विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने एक बार फिर दावा करते हुए कहा कि आने वाले समय में भी हमारे बिना कोई भी गठबंधन बिहार की सत्ता तक नहीं पहुंच सकती है. सहनी ने समाज के लोगों को एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि हम एकजुट होंगे तभी हम अपने अधिकार की लड़ाई लड सकेंगे और विजय हासिल कर सकेंगे. वीआईपी प्रमुख ने ये बातें पार्टी के चौथे स्थापना दिवस पर शुक्रवार को कही.
बता दें कि विकासशील इंसान पार्टी की ओर से पार्टी की स्थापना दिवस को पूरे राज्य में धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने केक काटा तथा सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्हें स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामना दी.
इस मौके पर पार्टी कार्यालयों और कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों में ‘एक दीया पार्टी के नाम’ से दीप प्रज्वलित किया. पटना के 6 स्टैंड रोड स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी प्रमुख श्री सहनी ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत का ही परिणाम है कि वीआईपी बिहार की राजनीति को दशा, दिशा दे रहा है.
उन्होंने कहा कि आज से चार साल पहले इस पार्टी की स्थापना हुई थी. उस दौर में इस पार्टी की पहचान तक नहीं थी, लेकिन इतने कम समय में संघर्ष की बदौलत पार्टी ने राज्य में सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. सहनी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि पार्टी की प्राथमिकता सत्ता कभी नहीं रही है, और आगे भी यह पार्टी उन्हीं प्राथमिकताओं को लेकर आगे बढ़ेगी जिसमें संघर्ष के जरिए गरीब तबके के लोगों का कल्याण हो सके.
मुकेश सहनी ने कहा कि आज हमारे समाज के लिए यह गौरव की बात है कि कल तक जिसे लोग मात्र मछली मारने वाला समाज मानते थे, यही कारण है कि राजनीति में उनको हिस्सेदारी नहीं दी जाती थी. आज वहीं समाज बिहार की सियासत में अपना झंडा गाड़ दिया है.
इस मौके पर पार्टी के बिहार अध्यक्ष बालगोविंद बिंद, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार चौधरी, यूपी के प्रदेश अध्यक्ष राजा राम बिंद, राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उपेंद्र सहनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Bihar NDA, Bihar News, Bihar politics, Bihar rjd, JDU news, Mahagathbandhan, Mukesh SahniFIRST PUBLISHED : November 05, 2022, 10:10 IST