यहां बढ़ा रामगंगा नदी का जलस्तर किसानों को सता रहा मुख्य मार्ग टूटने का डर

Moradabad News: स्थानीय निवासी डॉ भूरा सहित आदि ग्रामीणों ने बताया कि इस पुल से एक दर्जन से अधिक गांव जुड़े हुए है. पुल की साइड कटने से दर्जनों गांवों के लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है. पानी का बहाव तेज होने के कारण पुल की सपोर्ट और रोड धीरे-धीरे पानी में बहता जा रहा है.

यहां बढ़ा रामगंगा नदी का जलस्तर किसानों को सता रहा मुख्य मार्ग टूटने का डर
मुरादाबाद /पीयूष शर्मा: मुरादाबाद में रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से मुख्य मार्ग ढह गया है. यहां के मूंढापांडे थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत वीरपुर बरियार उर्फ़ खरक से बीकनपुर से गतौरा गोविन्दपुर कलां और कुंदर की को जाने वाला मार्ग टूट गया है. पुल का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है. रामगंगा नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि पुल का सपोर्ट और रोड का कटना शुरू हो गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक 40 मीटर पुल का सपोर्ट कट चुका है. सड़क के कट जाने से क्षेत्रवासी चिंतित हैं और मदद की गुहार लगा रहे हैं. स्थानीय निवासी डॉ भूरा सहित आदि ग्रामीणों ने बताया कि इस पुल से एक दर्जन से अधिक गांव जुड़े हुए है. पुल की साइड कटने से दर्जनों गांवों के लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है. पानी का बहाव तेज होने के कारण पुल की सपोर्ट और रोड धीरे-धीरे पानी में बहता जा रहा है. आगे और ग्रामीणों ने बताया कि इसी पुल से हम लोग दूसरी ओर अपने पशुओं के लिए चारा लेकर आते हैं. ऐसे में पुल से निकलने में भी खतरा नजर आ रहा है. कहीं पूरी तरह से पुल रामगंगा नदी में ढह गया, तो कोई बड़ी घटना न हो जाए. उन्होंने कहा कि अगर पुल पानी में बह गया तो हम अपने पशुओं के लिए चारा कैसे लाएंगे. इस पुल से सैकड़ों लोग गुजरते हैं. वहीं पुल बंद हो जाने से किसानों को अपने पशुओं की चिंता सताने लगी है. किसानों को अपने पशुओं के चारे के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. Tags: Local18, Moradabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 11:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed