मुरादाबाद/पीयूष शर्मा: सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. यूपी के मुरादाबाद से जल्द ही अब इलेक्ट्रिक बसें भी मुरादाबाद के अलावा अन्य जनपदों में भेजी जाएंगी. इससे लोग एयर कंडीशनर बस में सफर कर सकेंगे. किराया भी बहुत मुनासिब होगा. प्रदेश में मुरादाबाद समेत 14 परिक्षेत्रों में इलेक्ट्रिक बसें चलाने की तैयारी है. शुरुआत में मुरादाबाद रीजन में मुरादाबाद और नजीबाबाद डिपो से इलेक्ट्रिक बसों से यात्री सफर कर सकेंगे. इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से प्रदूषण से निजात मिलेगी.
यूपी के इन जिलों से दौड़ेंगी बसें
200 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली बसें चलेंगी. मुरादाबाद रीजन के आसपास के जिलों को भी इलेक्ट्रिक बसों के माध्यम से जोड़ा जाएगा. विभाग की मानें तो जिलों से 200 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली इलेक्ट्रिक बसों को चलाया जाएगा. इलेक्ट्रिक बसें अनुबंध के आधार पर चलेंगी. परिक्षेत्रों में चार्जर लगाने का जिम्मा तमिलनाडु की कंपनी मैसर्स स्विच मोबिलिटी को सौंपा है. रोडवेज के संग कंपनी बसों को चार्ज करने के लिए बिजली का कनेक्शन लेगी.
पहले चरण में यहां से चलेंगी बस
मुरादाबाद रोडवेज की क्षेत्रीय प्रबंधक ममता सिंह ने बताया कि पहले चरण में मुरादाबाद और नजीबाबाद बस डिपो में इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी. इलेक्ट्रिक बसें चलने से यात्रियों का पहले से ज्यादा सुविधाजनक सफर होगा. साथ ही पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचेगा. संभावना है कि दिल्ली मार्ग पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू होगा. इलेक्ट्रिक बस के डिपो पर चार्जर लगाए जाएंगे. माना जा रहा है कि 2026 तक डीजल से संचालित बसों पर दिल्ली और एनसीआर क्षेत्रों में पूरी तरह से प्रतिबंध लग जाएगा. एक बार की चार्जिंग से इलेक्ट्रिक बसें करीब 200 किमी की दूरी तय करेंगी.
Tags: Local18, Moradabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 15:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed