खुशखबरी: यूपी ट्रेड शो में चित्रकूट के लकड़ी के खिलौने का लगेगा स्टॉल
खुशखबरी: यूपी ट्रेड शो में चित्रकूट के लकड़ी के खिलौने का लगेगा स्टॉल
Chitrakoot News: यूपी का चित्रकूट जनपद एक जिला एक उत्पाद लकड़ी के खिलौनों में शामिल है. ऐसे में ग्रेटर नोयडा में आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में यहां के 6 स्टॉल लगाए जाएंगे. इसे लेकर यहां के शिल्पकारों में उत्साह का माहौल है.
चित्रकूट: धर्म नगरी चित्रकूट एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत लकड़ी के खिलौनों में शामिल है. ऐसे में अब धर्म नगरी के लकड़ी के खिलौने जिला ही नहीं बल्कि अन्य देश और प्रदेशों में अपनी एक अलग पहचान बनाने जा रहे हैं, जिसमे 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोयडा में आयोजित होने वाले व्यापार, संस्कृति और मनोरंजन के यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2024 के दूसरे संस्करण में चित्रकूट के लकड़ी से खिलौने बनाने वाले व्यापारी शामिल होकर अपना स्टॉल लगाएंगे.
लकड़ियों के खिलौनो को मिलेगी अलग पहचान
बता दें कि चित्रकूट में लकड़ी के खिलौने का एक विशेष व्यापार माना गया है. जहां से खिलौने बनकर चित्रकूट जिले के साथ-साथ अन्य जिलों में भी जाकर बिकते हैं. ऐसे में अब लकड़ी के खिलौने बनाने वाले व्यापारियों की आय दुगनी और उनको और पहचान दिलाने के उपदेश से नोएडा में आयोजित होने वाले व्यापार संस्कृति और मनोरंजन के यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में उद्यमियों व शिल्पकारों को जिले के एक जिला-एक उत्पाद योजना में शामिल लकड़ी के खिलौनों को स्टॉल लगाने का अवसर मिला है.
ऐसे में चित्रकूट जिले से लकड़ी के खिलौनों के 6 उघमी और शिल्पकार अपने-अपने उत्पादों के स्टॉल लगायेंगे. जंहा स्टॉल पर चित्रकूट के खास और यूनीक उत्पाद आकषर्ण का केंद्र होंगे. साथ ही अन्य सामानों के भी स्टॉल लगाए जाएंगे.
उद्यमी और शिल्पकार हुए उत्साहित
वहीं, इस कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे बलराम राजपुत, अजय कुमार सहित अन्य उद्यमी और शिल्पकार इसको लेकर बहुत ही उत्साहित नजर आए. उनका कहना है कि यह हमारा सौभाग्य है कि देश के इतने बड़े शो में हमें भी अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने का मौका मिला है. ऐसे में चित्रकूट के उत्पादों को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी.
उन्होंने बताया कि छोटे उद्योगों को भी वैश्विक बाजार मुहैया हो सकेगा. वहीं, सरकार की सराहना करते कहा कि यह सरकार का अच्छा प्रयास है. इस तरह के आयोजनो में शामिल होने से उनके उत्पादों को भी अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी.
उद्योग केंद्र के अधिकारी बोले
वहीं, इस पर जिला उद्योग केंद्र उपयुक्त चित्रकूट एसके केसरवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि इंडिया एक्स-प्रो सेंटर एवं मार्ट ग्रेटर नोयडा में आयोजित होने वाले व्यापार, संस्कृति और मनोरंजन के यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इसका आयोजन यह दूसरी बार होने जा रहा है.
चित्रकूट से 6 उद्यमी होंगे शामिल
इसके पहले भी इसका आयोजन हो चुका है. जिसमें चित्रकूट जिले से उपचार प्रतिभागियों ने अपना स्टॉल लगाया था और उनको अच्छा परिणाम भी मिला था. इसी क्रम में इस बार भी चित्रकूट से 6 लोग इसमें शामिल हो रहे हैं, जो इसमें अपने अपने सामानों का स्टाल लगाएंगे. विभाग द्वारा उनके आने जाने का खर्च रहना और स्टॉल सलगाने का खर्चा विभाग की ओर से किया गया है. जिसमे चित्रकूट के उत्पाद को भी एक अलग पहचान मिलेगी.
Tags: Chitrakoot News, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 11:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed