UP के इस शहर में सस्ते घरों का सपना होगा पूरा प्लॉट पर बनाएं आशियाना

मुरादाबाद में सोनकपुर ओवरब्रिज से सटी मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) की सहयाद्रि योजना की लॉन्चिंग की तैयारी शुरू हो गई है. पहले इसको सोनकपुर योजना के नाम से जाना जाता था.

UP के इस शहर में सस्ते घरों का सपना होगा पूरा प्लॉट पर बनाएं आशियाना
पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: सोनकपुर ओवरब्रिज से सटी मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) की सहयाद्रि योजना की लॉन्चिंग की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई है. पहले इस योजना को सोनकपुर योजना के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब इसे नए रूप में पेश किया जा रहा है. एमडीए इस योजना को दो पॉकेट में लॉन्च कर रहा है. पहले पॉकेट-ए को लॉन्च किया जाएगा, जिसके लिए योजना की स्वीकृति पत्रावली रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) को भेज दी गई है. 25 जून को होने वाली एमडीए बोर्ड की बैठक में इस पर चर्चा होगी, जिसके बाद स्वीकृति मिलने की उम्मीद है. पॉकेट-ए में 25 हेक्टेयर क्षेत्र में विभिन्न वर्गों के लिए 216 आवास और लगभग 900 प्लॉट शामिल होंगे. एमडीए प्रशासन ने योजना के लिए दरें लगभग फाइनल कर ली हैं और वहां सुविधाओं का विकास भी शुरू हो चुका है. योजना की खासियतें योजना में नर्सिंग होम के लिए 800 से 1000 वर्ग मीटर तक के प्लॉट मुख्य मार्ग के पास उपलब्ध होंगे. विभिन्न आकारों के 1600 आवासीय भूखंड, जैसे 50, 60, 72, 90, 112, 162, और 200 वर्ग मीटर के होंगे. योजना में 160 ई-डब्ल्यूएस, 160 एलआईजी, 50 एमआईजी, और 64 एमएमआई आवासीय भवनों सहित कुल 434 आवासीय भवन होंगे. सभी प्लॉट 24 मीटर चौड़े रोड के पास स्थित होंगे. योजना के दोनों भागों में प्राथमिक से इंटर तक के विद्यालयों के लिए आठ व्यावसायिक भूखंड होंगे. अन्य सुविधाओं में वेजिटेबल प्लेटफार्म, आंगनबाड़ी केंद्र, पुलिस पोस्ट, पोस्ट ऑफिस, ई-सुविधा सेंटर, बैंक, पब्लिक टॉयलेट, गारबेज कलेक्शन, इलेक्ट्रिक सब स्टेशन और एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) की व्यवस्था भी होगी. 50 हेक्टेयर में विकसित होगी योजना एमडीए के वीसी शैलेश कुमार ने बताया कि 50 हेक्टेयर में विकसित की गई सहयाद्रि आवासीय योजना को पॉकेट-ए और पॉकेट-बी में बांटकर सुविधाएं विकसित की जा रही हैं. पॉकेट-ए जल्द ही लॉन्च की जाएगी, जिसमें 144 ई-डब्ल्यूएस और 72 एलआईजी डबल स्टोरी आवास सहित विभिन्न प्रकार के करीब 900 प्लॉट शामिल होंगे. 25 जून को बोर्ड की बैठक में इस पर अंतिम मुहर लगने के बाद आवंटन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. Tags: Housing project groups, Local18FIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 11:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed