Moradabad News: कुष्ठ रोगियों की पहचान और इलाज के लिए अभियान शुरू

महिलाओं में कुष्ठ रोग की पहचान का जिम्मा आशा वर्कर्स पर है, जबकि पुरुषों के मामले में पुरुष कर्मी जांच करेंगे. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं

Moradabad News: कुष्ठ रोगियों की पहचान और इलाज के लिए अभियान शुरू
मुरादाबाद: मुरादाबाद में कुष्ठ रोगियों की पहचान और उन्हें उचित इलाज मुहैया कराने के लिए एक विशेष अभियान शुरू हो रहा है. इस अभियान के तहत पहले रोगियों की पहचान की जाएगी और उन्हें सूचीबद्ध किया जाएगा. राष्ट्रीय कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम (एनएलसीपी) के तहत जिले भर में कुष्ठ रोगियों की खोज के लिए 2511 टीमें बनाई गई हैं, जिनमें हर टीम में एक महिला कर्मी (आशा) और एक पुरुष सहयोगी को शामिल किया गया है. ये टीमें गांव-घर जाकर कुष्ठ रोगियों की पहचान करेंगी. महिलाओं में कुष्ठ रोग की पहचान का जिम्मा आशा वर्कर्स पर है, जबकि पुरुषों के मामले में पुरुष कर्मी जांच करेंगे. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह ने दो दिन के प्रशिक्षण के जरिए 30 मास्टर ट्रेनर तैयार किए हैं, जो ब्लॉक स्तर पर सुपरवाइजरों को प्रशिक्षित करेंगे. कुल 570 कर्मियों को कुष्ठ रोगी खोजो अभियान के तहत निगरानी का कार्य सौंपा गया है, जिनमें से हर 5 टीम पर एक सुपरवाइजर तैनात रहेगा. सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह ने कहा, “यदि किसी घर में परिवार के सदस्य नहीं मिलते हैं तो आशा और पुरुष कर्मी की टीम वहां दोबारा जाएगी, ताकि कोई भी परिवार कुष्ठ रोग की जांच से वंचित न रहे.” समाज में व्याप्त भ्रांतियों को करेंगे दूर कुष्ठ रोग को लेकर समाज में अनेक भ्रांतियां व्याप्त हैं, जिनसे लोग इस रोग के इलाज से बचते हैं. सीएमओ ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों को इन भ्रांतियों को दूर करने का भी कार्य सौंपा गया है, ताकि लोग अंधविश्वास या टोटकों के बजाय सही समय पर इस बीमारी की पहचान कर उसका इलाज करा सकें. Tags: Local18, Moradabad NewsFIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 15:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed