12वीं पास 3 छात्रों को रिलायंस कंपनी में मिली जॉब शिक्षकों ने किया सम्मानित

Moradabad News: मुरादाबाद के शिशु वाटिका इंटर कॉलेज के 3 विद्यार्थियों का रिलायंस कंपनी में जॉब प्लेसमेंट के लिए चयनित किया गया है. इसके अलावा कुल 25 छात्रों को रोजगार मिला है. इसके लिए रोटरी क्लब ईस्ट द्वारा छात्रों को विभिन्न माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाता है.

12वीं पास 3 छात्रों को रिलायंस कंपनी में मिली जॉब शिक्षकों ने किया सम्मानित
पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: रोटरी क्लब मुरादाबाद ईस्ट के सहयोग से विभिन्न प्रोग्राम आयोजित होते रहते हैं. इसके साथ ही इस क्लब के माध्यम से छात्रों को भी तरह-तरह के प्रशिक्षण दिए जाते हैं. जिससे बच्चे आगे चलकर रोजगार प्राप्त कर सकें. वहीं, रोटरी क्लब के माध्यम से बोस्च कंपनी द्वारा रोटरी बॉस ब्रिज प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. जिसके माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया था. इसके बाद योग्यता तथा साक्षात्कार के आधार पर शिशु वाटिका इंटर कॉलेज के 3 छात्रों को जॉब प्लेसमेंट के लिए चयनित किया गया. इसके साथ ही रिलायंस कंपनी द्वारा जॉब ऑफर लेटर मिलने पर हार्दिक शुभकामनाएं देकर सम्मानित किया गया. वहीं, अन्य छात्रों को भी इस क्लब के माध्यम से रोजगार मुहैया कराया जा चुका है. 3 बच्चों को किया गया सम्मानित महानगर के गोविंद नगर स्थित शिशु वाटिका इंटर कॉलेज और एसवी पब्लिक स्कूल में 3 छात्रों का रिलायंस ग्रुप में चयन होने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के प्रबंधक अनुज अग्रवाल शिशु वाटिका ताइक्वांडो के कोच अमन मौर्य निदेशिका डॉ. सत्या सक्सेना और सह निदेशक डॉक्टर पंकज दर्पण अग्रवाल ने बच्चों को सम्मानित किया. चयनित छात्र ने बताया रिलायंस के बोस्च ग्रुप में शिशु वाटिका इंटर कॉलेज के 3 छात्रों का चयन हुआ है. चयनित छात्र सचिन गुप्ता ने बताया कि मुझे रिलायंस ग्रुप की तरफ से ऑफर लेटर मिला है. यह ऑफर लेटर मुझे रिलायंस की सिक्योरिटी बोस्च कंपनी की तरफ से मिला है. हाल ही उन्होंने शिशु वाटिका कॉलेज से इंटर मीडिएट पास किया है. 12वीं पास के बाद हो गया चयन उन्होंने कहा कि जैसे ही मेरा 12th हुआ, तो वह इधर-उधर जॉब के लिए भटक रहा था, तो एक स्कीम चल रही है, जो मुझे मेरे स्कूल की तरफ से प्राप्त हुई. रोटरी क्लब के माध्यम से कंपनी का टाइप हुआ है. जिसके माध्यम से साक्षात्कार के आधार पर रोजगार दिया जा रहा है. जिसके माध्यम से वह बहुत कुछ सीखा और उसका नतीजा हुआ कि उसे रिलायंस ग्रुप की तरफ से ऑफर लेटर जारी हो गया है. वैसे तो शिशु वाटिका स्कूल के 3 छात्र शामिल हैं, लेकिन टोटल 25 बच्चों को रोजगार मिला है. यहां से जुड़कर आप भी पा सकते हैं रोजगार रोटरी क्लब ईस्ट के माध्यम से कंपनी द्वारा टाइप कर बच्चों को विभिन्न माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसके माध्यम से बच्चों को विभिन्न चीजों की बारीकियां सिखाई जा रही हैं. उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर रोजगार मुहैया कराया जा रहा है. इसी क्लब के माध्यम से शिशु वाटिका इंटर कॉलेज के 3 बच्चे सचिन गुप्ता, आशु सक्सेना और आर्य को चयनित किया गया है. इस मौके पर शिशु वाटिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हरि निवास गुप्ता एसवी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य ज्योत्सना गुप्ता सहित आदि लोग मौजूद रहे और सभी ने बच्चों को सम्मानित कर उत्सवर्धन किया. Tags: Local18, Moradabad News, Reliance news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 16:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed