ग्रेटर नोएडा में फ्री में गरीब बच्चों को शिक्षा देने वाले शिक्षकों का सम्मान

यह सम्मान समारोह सिद्धार्थ मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया, जहां 44 शिक्षकों को सम्मानित किया गया. लायंस क्लब नोएडा एलिट की ओर से इन शिक्षकों को लायंस इंटरनेशनल के प्रशस्ति पत्र और पौधे देकर सम्मानित किया गया.

ग्रेटर नोएडा में फ्री में गरीब बच्चों को शिक्षा देने वाले शिक्षकों का सम्मान
ग्रेटर नोएडा: आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने वाले शिक्षकों और शिक्षिकाओं को लायंस क्लब द्वारा सम्मानित किया गया. ये शिक्षक बिना किसी सैलरी के, गरीब बच्चों को शिक्षित करने और उन्हें सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं. इन शिक्षकों का मुख्य उद्देश्य समाज के उन बच्चों को शिक्षा प्रदान करना है, जिनके पास बड़े स्कूलों में पढ़ने के लिए पैसे नहीं हैं या जिनके परिवार उन्हें उच्च शिक्षा दिलाने में असमर्थ हैं. कार्यक्रम में शिक्षकों को किया गया सम्मानित यह सम्मान समारोह सिद्धार्थ मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया, जहां 44 शिक्षकों को सम्मानित किया गया. लायंस क्लब नोएडा एलिट की ओर से इन शिक्षकों को लायंस इंटरनेशनल के प्रशस्ति पत्र और पौधे देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने शिक्षकों के निस्वार्थ योगदान की सराहना की और उन्हें समाज में शिक्षा के प्रसार के लिए प्रेरित किया. शिक्षकों ने साझा किया अपना उद्देश्य इस मौके पर शिक्षकों ने कहा, “हमारा मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी गरीब बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे. हम बच्चों को न केवल पढ़ाई में मदद करते हैं, बल्कि उन्हें अच्छे संस्कार भी देते हैं. उन्हें जीवन में आगे बढ़ने और चुनौतियों से निपटने के लिए प्रेरणा और मनोबल प्रदान करते हैं. हम हर समय उनकी सहायता के लिए तत्पर रहते हैं.” शिक्षकों का यह निस्वार्थ प्रयास समाज में शिक्षा के महत्व को बढ़ावा दे रहा है और भविष्य की पीढ़ी को बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम कदम है. Tags: Greater noida news, Local18FIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 16:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed