सावधान! इस शहर में बढ़े हेपेटाइटिस के मरीज लापरवाही करने पर हो सकता है कैंसर
सावधान! इस शहर में बढ़े हेपेटाइटिस के मरीज लापरवाही करने पर हो सकता है कैंसर
Hepatitis Patients in Moradabad: यूपी के मुरादाबाद में इन दिनों युवाओं में हेपेटाइटिस का खतरा बढ़ता जा रहा है. यहां जिला अस्पताल में एक दिन में 40 से 45 मरीज जांच कराने पहुंच रहे हैं. ऐसे में डॉक्टरों ने मरीजों को समय से इलाज कराने की सलाह दी है.
पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद में इन दिनों युवाओं में हेपेटाइटिस का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है. हालत यह हो गए हैं कि जिला अस्पताल में प्रतिदिन 40 से 45 मरीज पहुंच रहे हैं. जिले के बिलारी और कुंदरकी में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. जिसको देखते हुए चिकित्सकों ने हेपेटाइटिस के खतरे के कारण और लक्षण बताए हैं. जिनको ध्यान में रखते हुए युवा इस हेपेटाइटिस के बढ़ते प्रभाव से बच सकते हैं. इसके साथ ही समय रहते अपना उपचार भी करा सकते हैं.
जिला अस्पातल में बढ़ी मरीजों की संख्या
मुरादाबाद जिला अस्पताल में उपचार के लिए प्रतिदिन 40 से 45 नए हेपेटाइटिस के मरीज आते हैं. अब तक इस केंद्र पर 26,010 मरीजों का उपचार हुआ है. इनमें से 24,445 मरीजों का कोर्स पूरा हो चुका है. अभी 1565 मरीजों का उपचार चल रहा है.
युवाओं में बढ़ रही है हेपेटाइटिस
चिकित्सकों ने बताया कि जब उपचार केंद्र शुरू हुआ था तो अमरोहा, संभल, बिजनौर आदि जनपदों से भी मरीज आते थे, लेकिन अब इन जनपदों में उपचार की सुविधा शुरू हो गई है. इसलिए अब सिर्फ मुरादाबाद के ही मरीज आ रहे हैं. यहां पर ज्यादातर मरीज 30 से 40 आयु वर्ग के हैं. चिकित्सकों का कहना है कि समय रहते उपचार शुरू होने पर मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो जाता है. लोगों को स्वास्थ्य की रूटीन जांच जैसे शुगर, हीमोग्लोबिन की तरह हेपेटाइटिस की जांच करवानी चाहिए. ताकि व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ जीवन जी सके.
लापरवाही करने पर हो सकता है कैंसर
जिला अस्पताल की सीएमएस संगीता गुप्ता ने बताया कि इस बीमारी में लापरवाही बरतने से कैंसर होने की आशंका रहती है. पहले लोगों में हेपेटाइटिस की जांच करवाने को लेकर बेपरवाह रहते थे. अब जागरूकता की वजह से लोग जांच करवाते हैं और शुरुआती स्तर पर बीमारी का पता चल जाता है. इसके बाद होने वाले उपचार से मरीज जल्द स्वस्थ हो जाते हैं.
जानें हेपेटाइटिस के कारण
1-असुरक्षित तरीके से दांत निकलवाना
2- टैटू गुदवान
3- गर्भवती महिला से शिशु को होना
हेपेटाइटिस के लक्षण
1-कमजोरी महसूस होना
2-पेट में दर्द होना
3-नोजिया होना
4-थकावट महसूस होना
5-भूख न लगना
Tags: Hepatitis C, Local18, Moradabad NewsFIRST PUBLISHED : August 10, 2024, 13:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed