8 इंच का ये फूल है बेहद दुर्लभ इत्र बनाने में होता है इस्तेमाल

उत्तर भारत में दुर्लभ केतकी का फूल केवल मोहम्मदी के मेहंदी बाग में ही खिलता है. यह फूल भुट्टे के आकार का और पीले रंग का होता है, जिसकी लंबाई लगभग 7 से 8 इंच होती है. केतकी की झाड़ी की ऊंचाई आठ से नौ फुट तक होती है. इसकी तीव्र खुशबू पूरे वातावरण को सुवासित कर देती है. कहा जाता है कि इस फूल से महंगा इत्र भी बनाया जाता है.

8 इंच का ये फूल है बेहद दुर्लभ इत्र बनाने में होता है इस्तेमाल