जापानी मियावती पद्धति से खोला जाएगा इस शहर का प्रदूषण लगाए जाएंगे 20 लाख पौधे

Moradabad Plantation: मुरादाबाद कें प्रदूषण कम करने के लिए जापानी तकनीक मियावाकी पद्धति का इस्तेमाल कर पौधा रोपने की योजना तैयार की गई है. जहां 20 जुलाई को 20 लाख पौधे रोपने की तैयारी की गई है.

जापानी मियावती पद्धति से खोला जाएगा इस शहर का प्रदूषण लगाए जाएंगे 20 लाख पौधे
पीयूष शर्मा/ मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में प्रदूषण का जहर कम करने के लिए छोटे-छोटे जंगल तैयार किए जाएंगे. दरअसल, जापानी तकनीक मियावाकी पद्धति का इस्तेमाल कर कम स्थान पर ज्यादा पौधे रोपने की योजना तैयार की गई है. डीएम अनुज सिंह की पहल पर नगर निगम इस पद्धति से पौधरोपण कराएगा. साथ ही इसके लिए निर्यातकों और कारोबारियों को भी प्रेरित किया जा रहा है. 20 जुलाई को जिले में होगा पौधारोपण बता दें कि 20 जुलाई को मुरादाबाद जिले में 22.04 लाख पौधारोपण किया जाएगा.  इस पौधारोपण को ज्यादा प्रभावशाली बनाने की कोशिश मियावाकी पद्धति से की जा रही है. मुरादाबाद देश के प्रदूषित शहरों की टॉप फाइव लिस्ट में शुमार है. ऐसे में यहां छोटे-छोटे पंकिट में कई तरह के ऐसे पौधे रोपे जाएंगे. जैसे एक लंबी प्रजाति का पौधा तो दूसरा कम लंबाई वाला. इसके बाद नीचे फैलने वाले पौधे, जिससे कम स्थान पर ज्यादा हरियाली कर आक्सीजन का नेचुरल उत्पादन ज्यादा मात्रा में हो सकेगा. यहां बनाया जाएगा बोटैनिकल गार्डन डीएम ने नगर निगम को इस पद्धति से पौधारोपण के साथ बोटैनिकल गार्डन विकसित करने को भी कहा है. साथ ही विभागीय अफसरों से कहा कि वह मुरादाबाद के निर्यातकों और काराबारियों को भी मियावाकी पद्धति से पौधारोपण के लिए प्रेरित करें. कानपुर नगर में मियावाकी पद्धति से पौधारोपण कर प्रदूषण कम करने में काफी सफलता मिली है. मियावाकी पद्धति को अपना कर वृहद पौधारोपण करवाने की योजना है. ऐसे में शहर में एक तरह से छोटे-छोटे जंगल विकसित किए जाएंगे, जो प्रदूषण पर लगाम लगाएंगे. विभागीय गतिविधियों की थीम पर लगेंगे पौधे इस बार थीम बेस्ड पौधरोपण होगा. लोक निर्माण विभाग सडक किनारे छायादार पौधे लगाएगा, जो वाहन चालकों की बाधा नहीं बने, बल्कि पर्यावरण संरक्षण करें. सरकारी अस्पतालों में औषधीय पौधों को रोपा जाएगा. आंगनबाडियों में बच्चों की सेहत संवारने वाला सहजन भी लगेगा. इसी तरह सभी विभाग स्थान के अनुसार थीम बेस्ड पौधे लगाएंगे. गोशाला में लगाए जाएंगे पौधे मुरादाबाद में 16 गोशाला बन चुकी हैं. इनकी सुरक्षा के साथ ही हरियाली बढ़ाने के जतन होंगे. डीएम ने यहां इस तरह के पौधे लगाने को कहा है जो गोशाला की फेसिंग की तरह होंगे.  इससे गोशालाओं की सुरक्षा भी की जा सकेगी. एक लाइन में यह पौधे लगाए जाएंगे. जो खूबसूरत और आकर्षक भी लगेंगे. Tags: Local18, Moradabad NewsFIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 13:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed