यहां होता है लड्डू गोपाल का श्रृंगार दूर-दूर से कान्हा को लेकर आते हैं लोग

Janmashtami 2024: भगवान के कपड़ों की यह दुकान गंज गुटहट्टी चौराहे पर है. श्री तिरुपति स्टोर्स लड्डू गोपाल वस्त्र वाले के नाम से मशहूर दुकान के मालिक अमित गुप्ता हैं. अमित गुप्ता ने बताया कि इनकी दुकान में सभी देवी-देवताओं की मूर्तियों का श्रृंगार किया जाता है. माता को ज्वेलरी पहनाने से लेकर विभिन्न प्रकार के वस्त्र, लहंगे आदि शामिल हैं.

यहां होता है लड्डू गोपाल का श्रृंगार दूर-दूर से कान्हा को लेकर आते हैं लोग
पीयूष शर्मा /मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद में ऐसी एक अनूठी दुकान है, जहां देवी-देवताओं का शृंगार किया जाता है. इस दुकान में देवी-देवताओं के मेकअप से जुड़े सामान मिलते हैं. लोग यहां देवताओं की मूर्ति लाते हैं और श्रृंगार कराकर ले जाते हैं. कृष्ण जन्माष्टमी को ध्यान में रखते हुए लोग कान्हा जी का मेकअप करने के लिए पहुंच रहे हैं. और कान्हा जी के मेकअप के लिए ही यह दुकान दूर-दराज तक मशहूर है. कान्हा जी का कई प्रकार का मेकअप यहां पर किया जाता है, जिसमें फुल मेकअप- हाफ मेकअप किया जाता है. भगवान के कपड़ों की यह दुकान गंज गुटहट्टी चौराहे पर है. श्री तिरुपति स्टोर्स लड्डू गोपाल वस्त्र वाले के नाम से मशहूर दुकान के मालिक अमित गुप्ता हैं. अमित गुप्ता ने बताया कि इनकी दुकान में सभी देवी-देवताओं की मूर्तियों का श्रृंगार किया जाता है. माता को ज्वेलरी पहनाने से लेकर विभिन्न प्रकार के वस्त्र, लहंगे आदि शामिल हैं. इसके अलावा कान्हा जी का मेकअप भी होता है. इसमें कलर से लेकर सभी प्रकार के काम किए जाते हैं. उन्होंने बताया कि हम भगवान जी की सभी प्रकार के एसेसरीज भी बेचते हैं और उनका शृंगार भी करते हैं. शृंगार के साथ-साथ भगवान के मेकअप में इस्तेमाल होने वाली चीजें भी लोग हमारे यहां से ले जाते हैं. कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी में जुटे लोग इसके साथ ही उनका कहना है कि इन दिनों लोग कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी में जुटे हुए हैं. लोग अपने-अपने कान्हा जी की मूर्ति लेकर आ रहे हैं और उसका मेकअप करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां 300 रुपये से मेकअप शुरू होता है और जैसे-जैसे मूर्ति बड़ी होती जाएगी. वैसे-वैसे ही मेकअप का रेट भी बढ़ता जाएगा. यह रेट मूर्ति के साइज पर डिपेंड करता है. नॉर्मल मूर्ति का रेट 300 रखा गया है. Tags: Local18, Moradabad News, Sri Krishna JanmashtamiFIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 11:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed