धान के खेत में भूलकर भी ना डालें ये खाद कीट और रोग जकड़ लेंगे फसल DAP
धान के खेत में भूलकर भी ना डालें ये खाद कीट और रोग जकड़ लेंगे फसल DAP
धान की पैदावार बढ़ाने और उसकी गुणवत्ता बेहतर बनाने के लिए उर्वरकों का बहुत बड़ा महत्व माना जाता है. उर्वरक मिट्टी में पोषक तत्वों की पूर्ति करते हैं, जो धान के पौधे के विकास के लिए आवश्यक होते हैं. उर्वरक धान के दानों को बड़ा, भरा और चमकदार बनाने में मदद करते हैं. कुछ उर्वरक पौधों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं, जिससे फसल को बीमारियों से बचाया जा सकता है. (रिपोर्टः शिमरनजीत / शाहजहांपुर)