150 अंडे देती है इस नस्ल की मुर्गी इसके बिजनेस से आप बन सकते हैं लखपति

रायबरेली: मुर्गी के अंडों से लाखों रुपये कमाए जा सकते हैं. रायबरेली के राजकीय पशु चिकित्सालय शिवगढ़ के प्रभारी अधिकारी डॉ इंद्रजीत वर्मा बताते हैं कि झारसिम नस्ल की मुर्गी बिरसा कृषि विश्वविद्यालय झारखंड द्वारा विकसित की गई है. देसी नस्ल की मुर्गियों की यह ब्रीड 1 वर्ष में 150 अंडे तक का उत्पादन देने के लिए जानी जाती है.

150 अंडे देती है इस नस्ल की मुर्गी इसके बिजनेस से आप बन सकते हैं लखपति