रामचरितमानस क्यों हैं प्रसांगिक बच्चों ने बताया इसका महत्व
रामचरितमानस क्यों हैं प्रसांगिक बच्चों ने बताया इसका महत्व
मुरादाबाद के कटघर स्थित गोविंदनगर का शिशु वाटिका इंटर कॉलेज व एसवी पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस के अवसर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बच्चों ने रामचरितमानस की महत्ता पर प्रकाश डाला. इस प्रतियोगिता में कुल 50 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था. तीन बच्चों को उनके बेहतर विचार के लिए स्कूल प्रशासन की ओर से पुरस्कृत किया गया.
पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. हिंदी दिवस प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को मनाया जाता है और यह दिन हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार और महत्त्व को बढ़ावा देने के लिए समर्पित किया गया है. भारतीय इतिहास में हिंदी दिवस अपना एक खास महत्व रखता है क्योंकि यह दिवस स्वतंत्रता संग्राम से भी जुड़ा हुआ है. आजादी के बाद 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने हिंदी को देवनागरी लिपि में भारत की आधिकारिक भाषा घोषित किया था.
रामचरितमानस की उपयोगिता पर हुआ प्रतियोगिता
14 सितंबर को हिंदी दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. विभिन्न शिक्षण संस्थानों में हिंदी दिवस मनाया जाता है. मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र स्थित गोविंदनगर का शिशु वाटिका इंटर कॉलेज व एसवी पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस के अवसर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यहां रामचरितमानस की उपयोगिता को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में शहर के विभिन्न स्कूलों से आए लगभग 50 छात्र-छात्राओं ने वर्तमान समय में रामचरितमानस की उपयोगिता विषय पर अपने-अपने विचार रखे.
रामचरितमानस की महत्ता पर बच्चों ने डाला प्रकाश
शिशु वाटिका स्कूल में रामचरितमानस की उपयोगिता को लेकर हुई भाषण प्रतियोगिता में सम्मिलित बच्चों ने रामचरितमानस की महत्वता को बताया और कहा कि वर्तमान युग में लोग रामचरितमानस को पीछे छोड़ते जा रहे हैं. खास तौर पर युवा पीढ़ी रामचरितमानस को नहीं पढ़ते है. लेकिन, रामचरितमानस में जो बातें लिखी हुई है, उनका ज्ञान होना बहुत जरूरी है. युवा पीढ़ी भी अब इस रामचरितमानस को पढ़े, जिससे उन्हें जानकारी हासिल हो सके और लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचा सके. इस प्रतियोगिता में कुल 50 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था. जिसमें से तीन बच्चों ने सबसे अच्छा वक्तव्य दिया. उन्हें स्कूल प्रशासन की तरफ से पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.
तीन बच्चों को किया गया सम्मानित
एसवी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती ज्योत्सना गुप्ता ने लोकल 18 को बताया कि शिशु वाटिका स्कूल में हुए रामचरितमानस की उपयोगिता को लेकर भाषण प्रतियोगिता में तीन बच्चों ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया. जिसमें प्रथम पुरस्कार हृदयशी जोशी, द्वितीय पुरस्कार प्रगति पांडे और तृतीय पुरस्कार से तारिणी टंडन को प्रदान किया गया. इस कार्यक्रम में बच्चों को श्री राम के आदर्शों को अपने जीवन में उतरने के लिए प्रेरित किया गया. साथ ही माता-पिता और गुरुओं का सम्मान करने पर जोर दिया.
Tags: Local18, Moradabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 19:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed